चंद्र देव हैं मन के कारक, पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य देने से होगा बड़ा फायदा !

पूर्णमासी के दिन चंद्र देव को अर्घ्य देकर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके बारे में साईं परवीन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताया है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंद्रमा को अर्घ्य देने से आपका मन स्थिर होता है, क्योंकि ऋगवेद में  इसे मन का कारक बताया गया है.

Purnima Chandra arghya benefits : जब चंद्रमा पृथ्वी के सामने पूरी तरह से प्रकाशित होता है, तो इस ज्योतिषीय घटना को पूर्णिमा कहते हैं. हर महीने में एक पूर्णिमा होती है, और इस तरह पूरे साल में 12 पूर्णिमा होती हैं. हिन्दू धर्म में पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण तिथि होती है, जिसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. कहीं पर इसे पौर्णिमी तो कहीं पूर्णमासी कहा जाता है. इस दिन व्रत और दान पु्ण्य करने का भी विधान है. साथ ही इस दिन तीर्थ स्थान पर जाकर स्नान आदि करने से पाप मिट जाते हैं. अगर आप किसी तीर्थ स्थल पर जाने में समर्थ नहीं हैं तो फिर आप घर पर स्नान के पानी में गंगाजल मिक्स करके नहा सकते हैं. साथ ही इस दिन आप पितरों का तर्पण भी कर सकते हैं जोकि बहुत शुभ माना गया है. इसके अलावा इस दिन चंद्र देव को अर्घ्य देकर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके बारे में साईं परवीन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताया है...आइए जानते हैं..

Apara ekadashi katha : अपरा एकादशी पड़ रही है इस शुभ योग में, व्रत की संपूर्ण कथा पढ़िए यहां

Advertisement

पूर्णमासी के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के क्या हैं फायदे - What are the benefits of offering water to the moon on a full moon day

साईं परवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके बताया है कि इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से आपका मन स्थिर होता है. आपको बता दें कि ऋगवेद में इसे मन का कारक बताया गया है. यह हमारे इमोशंस, थॉट्स और फीलिंग तीनों चीजों पर काम करता है. इसलिए आप पूर्णिमा के दिन पीतल के बरतन में साफ जल भरेंगे और चंद्रोदय के समय हाथ ऊपर करके चंद्रमा को देखते हुए ''ओम सों सोमाय नम:'' मंत्र पढ़िए, फिर आप कुछ देर शांत मन से चंद्रमा के सामने 5 से 10 मिनट बैठ जाएं. क्योंकि चंद्रमा का प्रभाव जलतत्व पर पड़ता है, जिसे आप समुद्र में साफ देख सकते हैं. ऐसे में जब आप जल चंद्र देव को दे रहे होते हैं, तो यह और एंप्लीफायर होकर आपके शरीर के वॉटर एलीमेंट से जुड़कर नर्वस सिस्टम पर काम करता है.  इससे आपके शरीर का जल तत्व संतुलित रहता है. 

Advertisement

  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza में बदलते हालात और Hamas पर IDF को लेकर क्या बोले Israel Envoy Reuven Azar?
Topics mentioned in this article