September 2022 Vrat-Tyohar: ऋषि पंचमी से लेकर शारदीय नवरात्रि तक सितंबर में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

September 2022 Vrat-Tyohar: सितंबर महीने की शुरुआत ऋषि पंचमी से होने जा रही है. इस महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं.

Advertisement
Read Time: 19 mins
S

September 2022 Vrat-Tyohar: सितंबर का महीना अब नजदीक आ गया है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर साल का 9वां महीना होता है. सितंबर माह व्रत-त्योहार (September Vrat Tyohar) के दृष्टिकोण से खास रहने वाला है. दरअसल इस महीने में कई प्रमुख व्रत-त्योहार (Vat-Festivals of September) पड़ेंगे. इस महीने की शुरुआत ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2022) से हो रही है. इस महीने में परिवर्तिनी एकादशी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, पितृ पक्ष, जीवित पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी, शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) घटस्थापना, समेत प्रमुख व्रत त्योहार पड़ेंगे. आइए जानते हैं कि सितंबर 2022 में कौन-कौन से प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं.

सितंबर 2022 व्रत और त्योहार | September 2022 Vrat-Tyohar

01 सितंबर – ऋषि पंचमी, ललिता षष्ठी

02 सितंबर – सूर्य षष्ठी, दुबड़ी सातम, संतान सप्तमी

04 सितंबर – श्री राधाष्टमी, स्वामी हरिदास जयंती

05 सितंबर – शिक्षक दिवस, श्री रामदेव जी का मेला

06 सितंबर – परिवर्तिनी एकादशी (स्मार्त)

07 सितंबर – जलझूलनी एकादशी ( वैष्णव ), ढ़ोलग्यारस

09 सितंबर – अनंत चतुर्दशी, गणपति विसर्जन

10 सितंबर – श्राद्ध प्रारम्भ, पूर्णिमा व्रत

17 सितंबर – जीवित पुत्रिका व्रत, अशोकाष्टमी

21 सितंबर – इंदिरा एकादशी

25 सितंबर – अमावस्या, श्राद्ध समाप्त

26 सितंबर – महाराजा अग्रसेन जयंती, शरदी नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना

Shiv Mantra: ये हैं महादेव के 5 चमत्कारी मंत्र, जिसका जाप करने से हमेशा मिलती है शिवजी की विशेष कृपा

सितंबर माह से प्रमुख व्रत-त्योहार | September 2022 Vrat and Festival

परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi 2022)- भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल यह एकादशी 06 सितंबर को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

Advertisement


 

शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022)- हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस दौरान 9 दिन तक मां दुर्गा की उपासना की जाती है. मान्याता है कि इस दौरान विधि पूर्वक व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Advertisement

Aja Ekadashi 2022: अजा एकादशी इन राशियों के लिए बेहद खास, मिलेगा भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!

Advertisement


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: देश में वन नेशन वन इलेक्शन कितना संभव? | NDTV Yuva Conclave