Diya niyam : पूजा घर में दिया जलाते समय रखें इन बातों का ध्यान

दिया जलाना बहुत शुभ है और इससे धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. हालांकि दिए को सही तरीके से जलाना जरूरी होता है और इसके कुछ नियम भी होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हमेशा अंखडित दिया ही जलाना चाहिए. टूटा फूटा दिया शुभ नहीं माना जाता है.

Right way to light Diya : हिंदू धर्म में दिया जलाने (lighting diya) का बहुत महत्व है. हर घर में सुबह शाम पूजा घर में दिया जलाने की परंपरा है. इसके साथ ही तुलसी के चौरे पर और घर के दरवाजे पर भी दिया जलाना शुभ माना जाता है. मानयता है कि दिया जलाना बहुत शुभ है और इससे धन की देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi)  प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. दिया जलाने से नकारात्मकता भी दूर होती है. हालांकि दिए को सही तरीके से जलाना (Right way to light diya) जरूरी होता है और इसके कुछ नियम भी होते हैं. आइए जानते हैं दिया जलाने के नियम...

Karwachauth 2024 : करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार का होता है विशेष महत्व, यहां जानिए क्या-क्या है इसमें शामिल

दिशा का रखें ध्यान

दिया जलाते समय उसकी सही दिशा का ध्यान रखना चाहिए. दिया की गलत दिशा लाभ की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. मंदिर के पास दिया हमेशा पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए. इस दिशा में रखा जलता दिया पोजिटिव एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करता है.

दाहिने हाथ को जलाएं दिया

अगर आप जलते दिए को भगवान के सामने रख रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. भगवान के दाहिने हाथ की ओर हमेशा घी का दिया रखें और बाए हाथ के तरफ तेल का दिया रखें.

Advertisement

बाती हमेशा रूई की

भगवान को दिखाने वाले दिए में हमेशा रूई की बाती लगानी चाहिए. रूई की बाती को शुभ माना जाता है. बाती को भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं लगाना चाहिए.

Advertisement

टूटा दिया अशुभ

हमेशा अंखडित दिया ही जलाना चाहिए. टूटा दिया शुभ नहीं माना जाता है. दिया में इतना घी जरूर डालें कि पूजा के दौरान न बुझे. पूजा के बीच में दिया का बुझना शुभ नहीं माना जाता है. एक दिए से दूसरा दिया नहीं जलाना चाहिए.

Advertisement

इस समय जलाएं दिया

सुबह शाम जलाए जाने वाले दिए के लिए समय का बहुत महत्व होता है. सुबह जहां 5 बजे से लेकर 10 बजे तक दिया जलाना शुभ माना गया है वहीं शाम को  गोधूलि बेला में 5 बजे से लेकर 7 बजे तक का दिया जलाने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Topics mentioned in this article