Pradosh Vrat in 2024 : जानें अगले साल कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, ये रही पूरी लिस्ट, नोट कर लें तारीख

Pradosh Vrat in 2024: हिंदू धर्म में हर माह कोई न कोई व्रत पड़ता है. हर तिथि को उपवास रखा जाता है. इन सभी व्रतों में प्रदोष व्रत की काफी मान्यता है. प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जानते हैं. हर माह की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी मनाई जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Pradosh Vrat: नए साल में हैं कुल इतने प्रदोष व्रत.

अंकित श्वेताभ: हिंदू धर्म में व्रत, पूजा-पाठ का काफी महत्व है. माना जाता है कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से भगवान का व्रत रखता है तो उसे मनचाहा वर प्राप्त होता है. हिंदू धर्म (Hindu Religion) में हर माह कोई न कोई व्रत पड़ता है. हर तिथि को उपवास रखा  जाता है. इन सभी व्रतों में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) की काफी मान्यता है. प्रदोष व्रत  को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जानते हैं. हर माह की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी मनाई जाती है. इसी त्रयोदशी के व्रत को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) कहते हैं. सनातन धर्म में सूर्यास्त के बाद और रात्रि से पहले का समय प्रदोष काल माना जाता है. इस व्रत में भगवान शिव की आराधना की जाती है. आइए जानते हैं आने वाले साल 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है.

2024 प्रदोष व्रत लिस्ट | Pradosh Vrat 2024 List

जनवरी 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है

09 जनवरी- मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

23 जनवरी- मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

फरवरी 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है

07 फरवरी- बुधवार- सौम्यवारा प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

21 फरवरी- बुधवार- सौम्यवारा प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

मार्च 2024 में प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा

08 मार्च- शुक्रवार- भृगुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

22 मार्च- शुक्रवार- भृगुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

अप्रैल 2024 में प्रदोष व्रत कब है

06 अप्रैल- शनिवार- शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

21 अप्रैल- रविवार- रवि प्रदोष व्रत  (शुक्ल पक्ष)

मई 2024 में प्रदोष व्रत की तारीख

05 मई- रविवार- रवि प्रदोष व्रत  (कृष्ण पक्ष)

20 मई- सोमवार- सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

जून 2024 में प्रदोष व्रत कब मनाया जाएगा

04 जून- मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

19 जून- बुधवार- सौम्यवारा प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

जुलाई 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है

03 जुलाई- बुधवार- सौम्यवारा प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

18 जुलाई- गुरुवार- गुरु प्रदोष व्रत  (शुक्ल पक्ष)

अगस्त 2024 में प्रदोष व्रत की लिस्ट

01 अगस्त- गुरुवार- गुरु प्रदोष व्रत  (कृष्ण पक्ष)

17 अगस्त- शनिवार- शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

31 अगस्त- शनिवार- शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

सितंबर 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है

15 सितंबर- रविवार- रवि प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

29 सितंबर- रविवार- रवि प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

अक्टूबर 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है

15 अक्टूबर- मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

29 अक्टूबर- मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

नवंबर2024में प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा

13 नवंबर- बुधवार- सौम्यवारा प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

28 नवंबर- गुरुवार- गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

दिसंबर 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है

13 दिसंबर- शुक्रवार- भृगुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

28 दिसंबर- शनिवार- शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article