Dhan Shakti Yog : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति अत्यंत शुभ मानी जाती है. दिसंबर माह में भी कई ग्रहों की युति हो रही है. इसी माह 25 दिसंबर को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जहां पहले से ही शुक्र विराजमान है. इस दिन वृश्चिक राशि में मंगल और शुक्र की युति बन रही है, जिससे 'धन शक्ति योग' बन रहा है. इस शुभ योग का प्रभाव हर राशि के जातकों पर किसी न किसी तरह पड़ेगा. कुछ राशियों पर जमकर पैसा भी बरसेगा. आइए जानते हैं शुक्र और मंगल की युति से बनने वाले धन शक्ति योग किन राशियों पर मेहरबान होगा.
किसे मिलेगा धन शक्ति योग का सबसे ज्यादा लाभ
मिथुन राशि (Gemini Zodiac) - मिथुन राशि में शुक्र षष्टम भाव में विराजमान होंगे. ऐसे में धन शक्ति राजयोग का बनना इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है. परिवार में मची कलह समाप्त होंगे. भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है. व्यापारियों के लिए लाभकारी होने वाला है. शुक्र की दृष्टि लाभ भाव में पड़ने से आय बढ़ेगी और पैसे कमाने के नए मौके मिलेंगे. समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, छात्रों को पढ़ाई का लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का योग भी है. छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकता है. विदेश में व्यापास करने वाले जातको को खूब धन लाभ होगा. किसी भी तरह का लोन लेने में आसानी मिलेगी.
सिंह राशि (Leo Zodiac) - सिंह राशि में धन शक्ति योग चौथे भाव में बन रहा है. ऐसे राशि के जातकों के घर में खूब खुशियां आएंगी. लंबे समय से जो काम रुक गए थे, वे फिर से शुरू हो सकते हैं. भाई-बहन में प्रगाढ़ता आएगी.नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे और प्रमोशन, सैलरी में इजाफा हो सकता है. वाहन, नया घर, संपत्ति खरीदने की चाहत भी पूरी हो सकती है.व्यापार में भी खूब लाभ मिलने की उम्मीद है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)- वृश्चिक राशि में शुक्र और मंगल की युति लग्न भाव में आ रही है. ऐसे में धन शक्ति योग इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी हो सकता है. आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी. उत्तम स्वास्थ्य मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता मिल सकती है.माता-पिता का पूरा सहयोग मिल सकता है, आर्थिक मजबूत मिलेगी. हालांकि, खर्च काफी ज्यादा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में जमकर खुशियां आएंगी. पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं तो जबरदस्त लाभ मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)