रोजाना करें भगवान शिव की इस स्तुति का जाप, मिलेंगे लाभ ही लाभ

अगर हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाए और शिव स्तुति का पाठ करें तो इसके पुण्य प्रताप से हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भगवान शिव की तस्वीर या शिवलिंग के सामने बैठकर आसन लगाएं.

Shiv Stuti : भगवान शिव की कृपा दृष्टि सदैव भक्तों पर रहती है. शिवभक्तों के सभी बिगड़े काम हमेशा बन जाते हैं. उन्हें हर तरह का सुख मिलता है. शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान शिव थोड़ी सी पूजा में ही प्रसन्न हो जाते हैं. सिर्फ जल, फल, फूल, बेलपत्र चढ़ाने से ही भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं. कहा जाता है कि अगर हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाए और शिव स्तुति का पाठ करें तो इसके पुण्य प्रताप से हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, मनचाहा वरदान मिलता है और भगवान भोलेनाथ सदैव साथ रहते हैं. तो चलिए जानते हैं शिव स्तुति करने की विधि और इससे होने वाले लाभ.

रक्षा सूत्र कितनी बार लपेटना शुभ, जानें कितने दिनों तक पहनना चाहिए कलावा

शिव स्तुति करने की विधि

1. शिव स्तुति का पाठ सोमवार के दिन से करें.
2. सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनें.
3. भगवान शिव की तस्वीर या शिवलिंग के सामने बैठकर आसन लगाएं.
4. धूप-दीप जलाकर भगवान शिव को जल अर्पित करें.
5. भगवान शिव को भोग लगाएं.
6. अब शिव स्तुति का पाठ करें.

शिव स्तुति का पाठ करने से लाभ

शिव स्तुति भगवान महादेव के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्रों में से एक है. इसका पाठ करने वाले सभी भौतिक सुखों को प्राप्त करते हैं. असाध्य रोग भी मिट जाते हैं. इसके अलावा इस पाठ को करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं...

Advertisement

1. शिव स्तुति का पाठ करने से मन प्रसन्न और आनंदित रहता है.
2. किसी चीज को लेकर तनाव या चिंता नहीं होती है, मानसिक बीमारियां पास नहीं आती हैं.
3. आत्मविश्वास बढ़ता है और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
4. इस पाठ से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
5. मन में बैठा किसी तरह का डर दूर होता है.
6. शत्रु का हृदय बदल जाता है.
7. परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
8. पति-पत्नी के साथ में शिव स्तुति करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती Sushasan Diwas के रूप में मनाएगी BJP
Topics mentioned in this article