Ravivar Vrat Vidhi: सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए जानिए रविवार व्रत करने का सही तरीका

Ravivar Vrat: रविवार का दिन सूर्य देव (Lord Surya) को समर्पित है. रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और तरक्की पाने के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ravivar Vrat Vidhi: रविवार को इस विधि से करें व्रत, प्रसन्न हो जाएंगे सूर्य देव

Ravivar Vrat Puja Vidhi: सनातन धर्म में सूर्य देव प्रमुख देवताओं में से एक हैं, जिनकी पूजा वैदिक काल से की जा रही है. सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी क्रम में रविवार का दिन सूर्य देव (Lord Surya) को समर्पित है. रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है. रविवार के दिन विशेष रूप से सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के बाद सूर्य देव (Surya Devta) को अर्घ्य देना चाहिए.

Bhaum Pradosh Vrat 2022: इस माह 2 बार पड़े रहे हैं भौम प्रदोष व्रत, जानिए पूजा की विधि और आगामी तिथियां

कहा जाता है कि सूर्य देव एक ऐसे देवता हैं, जिनके हम हर दिन साक्षात दर्शन करते हैं. ऐसे में रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ और फलदायी माना जाता है. मान्यता के अनुसार रविवार का व्रत  (Ravivar Vrat) करने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इसके साथ ही उसे हर काम में सफलता प्राप्त होती है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और तरक्की पाने के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

रविवार व्रत की विधि | Ravivar Vrat Puja Vidhi

  • सूर्योदय से पहले उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं.
  • स्नान करके साफ लाल रंग के वस्त्र पहनें. इस दिन लाल वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है.
  • मान्यता के अनुसार सूर्य देव का व्रत एक साल, 30 रविवार या फिर 12 रविवार तक करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
  • पूजा घर में एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं.
  • सूर्य नारायण की स्वर्ण निर्मित मूर्ति या चित्र रखें.

  • इसके बाद विधि-विधान से सूर्यनारायण को स्नान कराकर सुगंध और पुष्प अर्पित करें.
  • पूजा के दौरान 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:' मंत्र का 3, 5 या फिर 12 बार माला से जाप करें.
  • अब धूप दीप लगा कर उनकी आरती करें.
  • जप करने के बाद तांबे के कलश में शुद्ध जल, लाल चंदन, अक्षत, लाल पुष्प और दूर्वा से सूर्य देव को अर्घ्य दें.

  • ख्याल रखें कि रविवार के दिन बिना नमक का भोजन ग्रहण करने का विधान है.
  • ध्यान रखें कि रविवार के दिन सात्विक भोजन या फलाहार करें, जैसे- गेहूं की रोटी, दलिया, दूध, दही, घी और चीनी का सेवन कर सकते हैं.

सूर्य मंत्र | Lord Surya Mantra

  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्यः
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
  • ॐ सूर्याय नमः
  • ॐ घृणि सूर्याय नमः

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News: जब India Gate के पास AQI पहुचा 500 पार, तो कुछ ऐसा दिखा नजारा