Rangbhari Ekadashi 2024: रंगभरी एकादशी पर इस तरह कर सकते हैं भगवान विष्णु का पूजन, यह है पूजा का शुभ मुहूर्त 

Ranbhari Ekadashi Puja: फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है. जानिए इस दिन भगवान विष्णु की पूजा किस तरह की जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rangbhari Ekadashi Kab hai: इस दिन मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी. 

Rangbhari Ekadashi 2024: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी अमालकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) कहते हैं और इस एकादशी को रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा भी की जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती काशी गए थे और उन्होंने इस एकादशी को पूरे उत्साह के साथ मनाया था. जानिए इस साल किस दिन रखा जाएगी रंगभरी एकादशी का व्रत और कैसे की जाएगी पूजा संपन्न. 

Narsimha Dwadashi 2024: कब मनाई जाएगी नरसिंह द्वादशी, जानिए होलिका दहन से जुड़ा क्या है इस दिन का महत्व

कब है 2024 में रंगभरी एकादशी | Rangbhari Ekadashi 2024 Puja 

इस साल रंगभरी एकादशी या आमलकी एकादशी की तिथि 20 मार्च की रात 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो जाएगी और एकादशी तिथि का समापन 21 मार्च की सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस चलते 20 मार्च के दिन ही रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी. एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) का पारण अगले दिन 21 मार्च दोपहर 1 बजकर 31 मिनट से शाम 4 बजकर 7 मिनट तक किया जा सकता है. 

Kharmas 2024: मार्च में इस दिन से शुरू हो जाएंगे खरमास, जानिए इस दौरान किन कामों को माना जाता है वर्जित

Advertisement

रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) संग भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन पुष्य नक्षत्र बन रहा है जिस चलते यह व्रत और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबसे पहले भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. इसके पश्चात माता पार्वती और भगवान शिव के समक्ष फल, फूल, अक्षत, भांग, धतूरा, बेलपत्र, गंगाजल और गाय का दूध चढ़ाया जाता है. माता पार्वती को इस दिन फूल, सिंदूर और अन्य श्रृंगार सामग्री अर्पित की जाती है. इसके बाद माता पार्वती और भगवान शिव (Lord Shiva) को गुलाल चढ़ाकर पूजा संपन्न की जाती है. भगवान विष्णु की पूजा हर एकादशी पूजा की तरह ही होती है. पूजा में पीले रंग के वस्त्र पहनने का विशेष महत्व होता है. पूजा के बाद विष्णु मंत्रों का जाप किया जाता है और आरती करके पूजा संपन्न की जाती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article