Ram Navami Wishes: रामनवमी पर इस तरह दें सभी को बधाई, भक्ति भरे संदेश पढ़कर मन हो जाएगा प्रसन्न 

Ram Navami 2023 Wishes: चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर रामनवमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर आप भी अपने सभी परिचितों को रामनवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ram Navami Messages: रामनवमी पर भेजने के लिए अच्छे हैं ये संदेश. 

Ram Navami 2023: रामनवमी की विशेष धार्मिक मान्यता है. चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर रामनवमी मनाई जाती है. इस वर्ष 30 मार्च, गुरुवार के दिन रामनवमी (Ram Navami) मनाई जा रही है. रामनवमी पर मान्यतानुसार श्रीराम का जन्म हुआ था. भगवान राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार कहे जाते हैं. श्रीराम (Shri Ram) का जन्म राजा दशरथ और महारानी कौशल्या के यहां हुआ था. राम लला और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जनमोत्सव को पूरे श्रद्धाभाव से मनाया जाता है. इस दिन भक्त राम मंदिरों (Ram Mandir) में दर्शन करने जाता है, व्रत रखा जाता है और दानपुण्य का काम भी होता है. आप भी इस विशेष अवसर पर अपने सभी परिचितों को रामनवमी के शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें रामनवमी की बधाई दे सकते हैं. 

रामनवमी, कामदा एकादशी और सोम प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं इस दिन, जानिए व्रत की तारीख और पारण का समय 

रामनवमी के शुभकामना संदेश | Ram Navami Wishes 

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है.

रामनवमी की शुभकामनाएं! 

जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण. 

Advertisement

रामनवमी की शुभकामनाएं! 

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!

रामनवमी की शुभकामनाएं! 

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा. 

रामनवमी की शुभकामनाएं! 

नवमी तिथि मधुमास पुनीता, 
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा, 
पवन काल लोक विश्रामा.
रामनवमी की शुभकामनाएं! 

Advertisement

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
रामनवमी की शुभकामनाएं! 

Advertisement

क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है.
जो भरत, शत्रुघ्‍न, लक्ष्मण के भ्राता हैं.
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं.
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है.
रामनवमी की शुभकामनाएं! 

Advertisement

राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं. 
रामनवमी की शुभकामनाएं! 

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम...
रामनवमी की शुभकामनाएं! 

श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,
जीवन में हर खुशियां पाएं. 
रामनवमी की शुभकामनाएं! 

रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई.
रामनवमी की शुभकामनाएं! 

Kanya Pujan: नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि पर इस समय तक कर लें कन्यापूजन, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दिल्ली : चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को झंडेवालान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Featured Video Of The Day
Bangladesh में फिर हिंदू मंदिरों पर निशाना, 3 मंदिरों में तोड़फोड़ | CM Yogi का किसानों को तोहफा
Topics mentioned in this article