Raksha Bandhan: डिजाइन वाली मॉडर्न राखी से बेहतर मानी जाती है वैदिक राखी, घर पर बनती है इस तरह

Vedic Rakhi for Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के दिन बाजार से चमचमाती राखियां खूब खरीदी जाती हैं. लेकिन, इस अवसर पर खुद वैदिक राखी बनाकर भी भाई की कलाई पर बांधी जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Raksha Bandhan Vedic Rakhi: रक्षाबंधन पर इस तरह की वैदिक राखी बनाकर बांध सकती हैं आप. 

Vedic Rakhi for Raksha Bandhan: रक्षाबंधन बस आने ही वाला है. हर साल की तरह ही इस साल भी रक्षाबंधन की अलग-अलग तिथि बताई जा रही हैं जिस चलते कुछ लोग 30 अगस्त के दिन तो कुछ 31 अगस्त के दिन रक्षाबंधन मनाने वाले हैं. रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर प्रेम और विश्वास का धागा यानी राखी (Rakhi)बांधती हैं. रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए बाजार का रुख किया जाता है और तरह-तरह की चमचमाती राखियां खरीदी जाती हैं. लेकिन, इस दिन आप वैदिक राखी भी बना सकती हैं. वैदिक राखी मान्यतानुसार बेहद शुभ मानी जाती है और इसे घर पर तैयार करना भी आसान होता है. जानिए बहनें किस तरह वैदिक राखी बना सकती हैं. 

Raksha Bandhan 2023: जानिए रक्षाबंधन पर कब है भद्राकाल, शुभ मुहूर्त में इस मंत्र का जाप कर बांध सकते हैं राखी

रक्षाबंधन के लिए वैदिक राखी | Vedic Rakhi For Raksha Bandhan 

रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर वैदिक राखी बांधने के लिए एक दिन पहले ही इस राखी को तैयार कर लें. राखी बनाने के लिए आपको दूर्वा, अक्षत, चंदन और राई की जरूरत होगी. राखी के लिए सूती कपड़ा भी साथ रखें. इन चीजों को साथ मिलाकर आप राखी बना सकती हैं. यह आम राखी की तरह ही होगी बस फर्क इतना होगा कि इस राखी में इस्तेमाल हुई सामग्री का विशेष धार्मिक महत्व भी है. 

Advertisement
अक्षत 

चावल को ही अक्षत कहा जाता है. अनेक पूजा-पाठ में अक्षत का इस्तेमाल होता है और खासतौर से रक्षाबंधन के दिन भाई के माथे पर टीका और चावल लगाया जाता है. आप राखी के ऊपर कुछ दाने चावल के लगा सकती हैं. 

Advertisement
दूर्वा 

दूर्वा को भगवान गणेश (Lord Ganesha) पर विशेषरूप से चढ़ाया जाता है. दूर्वा को राखी पर लगाया जा सकता है. इससे भाई के जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

Advertisement
चंदन 

ठंडा और सुगंधित चंदन राखी बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. वैदिक राखी पर आप चंदन लगा सकती हैं. यह जीवन में सुख-शांति का प्रतीक होता है. 

Advertisement
राई 

भाई की कलाई पर सूती कपड़ें में राई बांधकर भी राखी बांधी जा सकती है. इस तरह की राखी को विघ्नों को दूर करने वाला माना जाता है. कहते हैं इससे भाई के जीवन से नकारात्मकता दूर होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag
Topics mentioned in this article