12 अगस्त को Rakhi बांधने का इतने बजे तक है शुभ मुहूर्त, यहां जानिए

Shubh muhurat of rakhi 12 august : आज के दिन पूर्णिमा तिथि कब तक रहेगी इस बारे में भी जान लेना अच्छा होगा. कोई काम शुभ समय पर करना ज्यादा फलदायी होता है, तो चलिए जानते हैं आज कितने बजे तक शुभ मुहूर्त है राखी बांधने का. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rakhi 2022 : 12 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 07 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.

Raksha bandhan 2022 : रक्षाबंधन इस बार दो दिन मनाया जा रहा है. कुछ लोगों ने बीते 11 तारीख को राखी अपने भाई की कलाई पर बांध दिया है तो कुछ आज यानी 12 अगस्त को बांधेंगे. लेकिन आज के दिन पूर्णिमा तिथि कब तक रहेगी इस बारे में भी जान लेना अच्छा होगा. कोई काम शुभ समय पर करना ज्यादा फलदायी होता है, तो चलिए जानते हैं आज कितने बजे तक शुभ मुहूर्त है राखी (shubh muhurat of rakhi 12 august) बांधने का. 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त | Shubh Muhurat of Rakhi

राखी का त्योहार हर साल पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि (purnima tithi) 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. लेकिन 11 अगस्त को भद्रा (bhadra kal) लगने के कारण कई लोगों ने नहीं मनाया. ऐसे में आज के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक ही है. इसके बाद पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी. 

रक्षाबंधन बांधने की विधि | Raksha bandhan vidhi

राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूरब दिशा में होना चाहिए और बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. वहीं, राखी की थाली में अक्षत, चंदन, रोली, घी का दीया रखें. सबसे पहले भाई के मस्तक पर रोली और अक्षत का टीका लगाएं. इसके बाद उनकी आरती उतारें. फिर भाई की कलाई पर राखी बांधे और मिठाई से उनका मुह मीठा कराएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV