Raksha Bandhan 2022 Angarak Yoga: श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) त्योहार का खास महत्व है. इस साल रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन पर्व पर राहु और मंगल का अशुभ योग बन रहा है. यह अशुभ योग राहु-मंगल (Rahu and Mangal) के कारण बन रहा है. जिसे अंगारक योग (Angarak Yoga) कहा जाता है. अंगारक योग 10 अगस्त तक मेष राशि में बना रहेगा. इसके अगले दिन यानी 11 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है.
रक्षा बंधन का त्योहार कब है | Raksha Bandhan 2022 Date and Time
रक्षा बंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है. सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है. जो कि अगले दिन यानी 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. सावन मास की पूर्णिमा तिथि शुरू होते ही भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा जो कि 11 अगस्त को रात 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.
किन राशियों को रहना हो अंगारक योग से सतर्क
वृषभ- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंगारक योग के दौरान वाहन दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में वृषभ राशि से संबंधित जातकों के सतर्क रहना होगा. इसके साथ ही पैसे के लेनदेन में सावधनी बरतनी होगी. बिजनेस में पैसा फंस सकता है.
Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार भाई की कलाई पर बांधें राखी, उम्र होगी लंबी
कर्क- मंगल और राहु का अंगारक योग कर्क राशि के लिए अशुभ हो सकता है. इस दौरान क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. साथ ही वाहन प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी होगी. जल्दबाजी में किए गए काम से नुकसान हो सकता है.
तुला- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि वालों को भी अंगारक योग से सतर्क रहना होगा. इस दौरान वैवाहिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. लव पार्टनर से विवाद हो सकता है. परिवार में बच्चों की सेहत का ध्यान रखना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)