Happy Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन को कई लोग राखी (Rakhi 2021) का त्योहार भी कहते हैं. यह भाई-बहन का होता है. प्रेम और नोंकझोंक, तोहफे, मिठाई और ना जाने क्या-क्या…काफी पहले से ही इस दिन को लेकर लोग प्लानिंग शुरू कर देते हैं. हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
इस दिन बहनें बड़े प्यार से भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस साल राखी का पर्व 22 अगस्त, रविवार को है.
इस साल पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू होगी और 22 अगस्त को सर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी. इसलिए 22 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन : सोने-चांदी से बनीं राखी की धूम, कोलकाता में छाईं PM मोदी के चेहरे वाली राखियां
रक्षा बंधन 2021 – राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
शुभ समय: – 22 अगस्त, रविवार सुबह 05:50 बजे से शाम 06:03 बजे तक.
रक्षा बंधन के लिए दोपहर का उत्तम समय: – 01:44 बजे से 04:23 बजे तक.
Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर बनाएं यह शाही थाली, यहां है लंच और डिनर का पूरा मेन्यू
दाहिने हाथ में बांधें रक्षा सूत्र
राखी की थाली सजाएं. इसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक, मिठाई और राखी रखें. भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बांधें. भाई की आरती उतारें. भाई को मिठाई खिलाएं. राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए.