Rakshabandhan tithi 2025 : 8 या 9 अगस्त किस दिन मनाई जाएगी राखी, यहां जानिए सही मुहूर्त और तारीख

पिछले साल की तरह इस बार भी लोगों में रक्षाबंधन की तारीख को लेकर बहुत कंफ्यूजन है, कोई 8 तो कोई 9 को मनाने की बात कर रहा है, ऐसे में आइए जानते हैं सही तारीख और राखी बांधने का मुहूर्त क्या है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल 09 अगस्त की सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है.

Rakhi ki Tarikh 2025 : भाई बहन का पवित्र पर्व राखी हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनका पूरा जीवन रक्षा करने का वचन देते हैं. लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी लोगों में रक्षाबंधन की तारीख को लेकर बहुत कंफ्यूजन है, कोई 8 तो कोई 9 अगस्त को मनाने की बात कर रहा है, ऐसे में आइए जानते हैं सही तारीख और राखी बांधने का मुहूर्त क्या है...?

Sawan Amawasya 2025 : सावन माह की अमावस्या 2025 में कब है, जानिए यहां स्नान-दान का मुहूर्त

राखी कब है 2025? When is Rakhi 2025?

इस साल पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 9 अगस्त को 1 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी. हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है इसीलिए इस साल रक्षाबंधन की सही तारीख 9 अगस्त, दिन शनिवार है. 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त - Auspicious time to tie Rakhi

इस साल 09 अगस्त की सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है. इस मुहूर्त में राखी बांधना बहुत शुभ होगा. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट के बीच होगा. इस अवधि में राखी बांधना और अधिक शुभ रहेगा.

Advertisement

आपको बता दें कि इस साल राखी बहुत खास होने वाली है क्योंकि भद्रा का साया नहीं है. ऐसे में आप बिना किसी रुकावट के राखी भाई की कलाई में बांध सकती हैं.

Advertisement

राखी बांधने का महत्व - Significance of tying Rakhi

रक्षाबंधन के दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो उनके अटूट प्रेम और एक-दूसरे की रक्षा करने के वादे का प्रतीक है. यह पर्व परिवार को एकसाथ लाने का भी काम करता है. वहीं, कुछ लोगों के लिए, रक्षाबंधन एक आध्यात्मिक अवसर है, जो ईश्वर के आशीर्वाद को पाने और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने का अवसर है...

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Azamgarh Tazia Clash | Himachal Monsoon Fury | Lucknow Milk Jihad
Topics mentioned in this article