Vastu expert tips : जानिए वास्तु एक्सपर्ट से इस एक चीज से पता चलता है राहु की स्थिति है खराब

Remedies for Ketu and rahu : आइए जानते हैं वास्तु एक्सपर्ट किरण आनंद से कुंडली में राहु की स्थिति खराब होने पर क्या लक्षण आपको शरीर में नजर आते हैं . 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काम में अचानक नुकसान होना, अड़चन आना और बेवजह के खर्चे होना कुंडली में राहु की खराब स्थिति को दर्शाता है. 

Vastulogy about kundali: वैदिक ज्योतिष में, यह जानने के लिए कि राहु (एक छाया ग्रह) खराब है या नहीं, आपकी जन्म कुंडली में इसकी स्थिति का विश्लेषण करना और आपके जीवन पर इसके प्रभाव पर विचार करना आवश्यक है. राहु के नकारात्मक प्रभाव से अक्सर बेचैनी, भ्रम की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु एक्सपर्ट किरण आनंद (Kiran Anand) से कुंडली में राहु की स्थिति खराब होने पर क्या लक्षण आपको शरीर में नजर आते हैं....

Neem Karoli baba dham : ये संकेत बताते हैं नीम करोली बाबा का आया है बुलावा

राहु की स्थिति खराब होने के लक्षण - Signs of Rahu's bad position

  1. अगर आप बहुत ज्यादा कंफ्यूज़्ड और चीजों को समझने में परेशानी महसूस करते हैं तो फिर बहुत चिंता डर का बने रहना खराब राहु का लक्षण है. 
  2. काम में अचानक नुकसान होना, अड़चन आना और बेवजह के खर्चे होना कुंडली में राहु की खराब स्थिति को दर्शाता है. 
  3. किसी बुरी आदत की लत और उन आदतों से बाहर न निकल पाना और धोखे होते रहना राहु के खराब स्थिति को दर्शाता है. 
  4. हर समय आलस बने रहना और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का ठीक न हो पाना और आस-पास नेगेटिविटी का महसूस होना इस बात का संकेत होता है कि आपकी कुंडली में राहु की स्थिति ठीक नहीं है. 
  5. छोटे-छोटे फैसले लेने में दिक्कत महसूस होती है जिसके कारण गलत फैसला आप ले लेते हैं जिसके कारण आपको आगे चलकर परेशानी होती है. 
  6. केतु की खराब स्थिति अक्सर चोट, फोड़े,  कट आदि से रक्त की कमी हो सकती है. जिन लोगों की कुंडली में केतु सक्रिय वाले लोग आमतौर पर ऐसी किसी भी समस्या का सामना करते हैं.

राहु के उपाय - Remedies for Rahu

  • देवी-दुर्गा की पूजा अर्चना करें.
  • ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे बनाकर रखें.
  • भोजन भोजनकक्ष में ही करें.
  • इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए चांदी का ठोस हाथी बनवाकर घर में रख दीजिए.
  • 100 दिन तक किसी मंदिर में झाड़ू लगाइए. 

केतु के उपाय - Remedies for Ketu

  • भगवान गणेश की आराधना करिए. 
  • संतान से संबंध अच्छे रखें.
  • सफेद और काला कंबल मंदिर में दान करिए
  • कुत्तों को रोटी खिलाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Congress की सियासी चाल क्या सेल्फ़गोल साबित होगी ?
Topics mentioned in this article