Sawan के आखिरी सोमवार पर बन रहा है पुत्रदा एकादशी का योग, इस दिन ऐसे करें शिव जी की पूजा अराधना

Ekadashi vrat : इस दिन भगवान विष्णु (lord vishnu) और शिव शंकर (lord shiva) दोनों की कृपा आप पर बरसने वाली है, तो चलिए जानते हैं कैसे इस दिन पूजा पाठ करें. ताकि आपको शुभ फल की प्राप्ति हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sawan putrada ekadashi 2022 : इस दिन आंवले, बेलपत्र के साथ तुलसी के पौधे की भी पूजी करनी चाहिए.

Putrada ekadashi : इस बार सावन के आखिरी सोमवार को पुत्रदा एकादशी (Putrada ekadashi) पड़ रही है. यह एकादशी शुक्ल पक्ष में पड़ती है, जो इस बार सावन के अंतिम सोमवार (sawan somvar) को पड़ रही है. यह व्रत महिलाएं पुत्र के जीवन में सुख शांति बन रहे उसके लिए करती हैं. वहीं, जो लोग विवाह के बाद से संतान से वंचित हैं वो लोग भी इस दिन पूजा पाठ व व्रत रखते हैं. इस दिन उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस बार यह व्रत और खास है ऐसे में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन भगवान विष्णु (lord vishnu) और शिव शंकर (lord shiva) दोनों की कृपा आप पर बरसने वाली है, तो चलिए जानते हैं कैसे इस दिन पूजा पाठ करें. ताकि आपको शुभ फल की प्राप्ति हो.

Shani dev इन 4 राशि वालों पर पड़ेंगे भारी, इसके पीछे की ये है वजह !

ऐसे करें पुत्रदा एकादशी में पूजा

-पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी माला माला और भोले बाबा को 108 बेलपत्र चढ़ाएं. ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में अपार सफलता मिलती है.

- पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें. इस दिन आंवले, बेलपत्र के साथ तुलसी के पौधे की भी पूजी करनी चाहिए. वहीं, शाम के समय घी का दीपक जलाएं. 

- पुत्रदा एकादशी के दिन जरूरतमंद को अनाज, वस्त्र आदि का दान करें. इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

  

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article