Puja Deep: किन देवी-देवताओं की पूजा के लिए कौन का दीपक जलाया जाता है, जानिए इससे जुड़ी मान्यताएं

Puja Deep: आमतौर पर पूजा में दीपक (Deepak in Puja) जलाने के लिए इससे संबंधित सभी बातों का ध्यान रखा जाता है. हर देवी-देवता के लिए अलग-अलग दीपक का इस्तेमाल किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Puja Deep: पूजा में दीपक जलाने का खास महत्व है.

Puja Deep: हिंदू धर्म में पूजा के दौरान दीपक (Deepak) जलाने का खास महत्व है. अधिकांश लोग इस बात को लेकर संशय में रहते हैं कि किन देवता के लिए कौन का दीपक जलाएं. साथ ही दीपक (Puja Deep) में कौन का तेल डाला जाए और उसमें किस चीज की बाती का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा. आमतौर पर पूजा में दीपक (Deepak in Puja) जलाने के लिए इससे संबंधित सभी बातों का ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं कि किन देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कौन का दीपक जलाया जाता है. 

किन देवी देवताओं के लिए कौन सा दीपक जलाएं


-धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक आटे का दीपक किसी भी प्रकार की साधना और उसमें सिद्धि प्राप्त करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. पूजा में आटे के दीपक का इस्तेमाल करना अच्छा माना गया है. 

-मान्यतानुसार भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है. 

-हनुमानजी की पूजा में तीन कोनों वाला दीपक जलाना अच्छा माना गया है. मान्यता है कि इस तरह का दीपक जलाने से भगवान प्रसन्न होते हैं. 

-विघ्नहर्ता गणेश की पूजा की पूजा में तीन बत्तियों वाला घी का दीपक जलाना शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि नियमित तीन बत्तियों वाला दीपक जलाने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

-कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सात मुखी दीपक जलाना चाहिए. मान्याता है सात मुखी घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 

-धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने सात सोलह बत्तियों का दीपक जलाना चाहिए.

-कहा जाता है कि दो मुखी वाले दीपक से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. इसलिए भक्त उनकी पूजा में दो मुखी दीपक जलाते हैं. 

पंचमुखी दीपक: भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा के लिए पांच बत्ती वाले दीपक का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि इसके न्यायिक विवाद से छुटकारा मिलता है. 

Advertisement

घी का दीपक- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक घी का दीपक सुख-समृद्धि के लिए जलाया जाता है. घी के दीपक का इस्तेमाल रोज की पूजा में किया जा सकता है. 

Advertisement

तिल के तेल का दीपक- शनि देव की पूजा में सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है. हालांकि इस तेल का इस्तेमाल अन्य देवी-देवताओं की पूजा में भी किया जा सकता है.  

Advertisement

सरसों तेल का दीपक- सूर्य देव और काल भैरव की पूजा में इस तेल के दीपक का इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

चमेली के तेल का दीपक- संकटमोचन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है.

शास्त्रों में दीपक जलाने के लिए गाय का घी या तिल के तेल को इस्तेमाल में लाने की बात कही गई है. हालांकि इसके अलावा देवी-देवतओं के प्रिय वस्तुओं या ग्रहों से संबंधित तेल का इस्तेमाल भी दीपक में किया जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ज्ञानवापी: जेम्स प्रिंसेप और अल्टेकर के साक्ष्यों के जरिए जानिए पूरा सच, बता रहे हैं प्रोफेसर राणा पी बी सिंह

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो...बिल को लेकर क्या बोले SP नेता Ziaur Rahman Barq
Topics mentioned in this article