वसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में सरस्वती पूजा और नमाज का समय तय

वसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में सरस्वती पूजा और नमाज का समय तय

फाईल फोटो

मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में वसंत पंचमी को होने वाली पूजा और जुमे की नमाज का वक्त तय कर दिया गया है। पूजा सुबह से दोपहर 12 बजे तक और नमाज दोपहर एक से तीन बजे के बीच होगी। 

इस समय भोजशाला स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की देखरेख में है। यहां प्रति मंगलवार को पूजा और शुक्रवार को नमाज होती है, मगर वसंत पंचमी को हिंदू धर्मावलंबियों को पूजा का अधिकार है।

इस वर्ष वसंत पंचमी 12 फरवरी को है और इस दिन शुक्रवार है, लिहाजा पूजा के समय और जुमे की नमाज को लेकर भ्रम बना हुआ था। 

इसके बाद लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था 

धार के पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वसंत पंचमी के दिन पूजा और नमाज का समय तय कर दिया है।

इसके मुताबिक, सुबह से दोपहर 12 बजे तक पूजा और एक से तीन बजे के मध्य नमाज होगी। आगे पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ज्ञात हो कि मंगलवार और शुक्रवार के अलावा अन्य दिनों में लोग एक रुपये का टिकट लेकर भोजशाला में जा सकते हैं।