Pradosh Vrat 2022: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) प्रभावशाली माना गया है. प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2022) के दौरान प्रदोष काल में शिवजी की पूजा (Shiv Puja) की जाती है. प्रदोष व्रत प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. धार्मिक मान्यतानुसार, यह व्रत संतान प्रधान होता है, इसलिए महिलाएं संतान सुख की कामना से इस व्रत को रखती हैं. आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत कब से शुरू किया जाता है और सावन मास का प्रदोष व्रत (Sawan Pradosh Vrat 2022) कब है इसकी पूजा विधि क्या है.
कब से शुरू किया जाता है प्रदोष व्रत | When to start Pradosh Vrat
प्रदोष व्रत प्रत्येक मास की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. दिन के हिसाब से प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का नामकरण किया गया है. जैसे अगर सोमवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ा है तो उसे सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) कहा जाएगा. उसी तरह से अगर प्रदोष व्रत मंगलवार को पड़ा है तो उसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही अगर प्रदोष व्रत शनिवार को पड़ेगा तो उसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा. सभी प्रदोष व्रत का अपना अलग महत्व और लाभ है. धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष के दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत पर नृत्य करते हैं. इस दौरान सभी देवती उनकी स्तुति करते हैं. इसलिए मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनाकामना पूरी करते हैं. किसी भी माह के कृष्ण पक्ष के शनिवार को पड़ने वाला शनि प्रदोष व्रत विशेष पुण्यदायी होता है. इस दिन से प्रदोष व्रत की शुरुआत की जा सकती है. इसके अलावा सोमवार को पड़ने वाले सोम प्रदोष व्रत से भी प्रदोष व्रत शुरू किया जा सकता है.
Rudrabhishek in Sawan 2022: सावन में रुद्राभिषेक करने से मिलते हैं ये लाभ! जानें विधि
बेहद खास है सावन का सोम प्रदोष व्रत | Sawan Som Pradosh Vrat 2022सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ने वाला सोम प्रदोष व्रत बेहद खास माना जा रहा है. इस महीने सोम प्रदोष व्रत 25 जुलाई को पड़ रहा है. जो लोग प्रदोष व्रत शुरू करना चाहते हैं, वे इस दिन से प्रदोष व्रत आरंभ कर सकते हैं. इसके बाद सावन में 9 अगस्त को भौम प्रदोष व्रत पड़ेगा. प्रदोष व्रत के दिन रुद्राभिषेक करना शुभ फलदायी होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा