Pradosh Vrat 2024: कब रखा जाएगा मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Pradosh Vrat Date: कार्तिक मास के बाद मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो गई है. ऐसे में जानिए इस माह कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रदोष व्रत में मान्यतानुसार किया जाता है भगवान शिव का पूजन.

Pradosh vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है. यह व्रत शिव-गौरी की आराधना के लिए बहुत शुभ माना जाता है. खासकर माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह का प्रदोष व्रत करने से जातकों के सभी कष्ट दूर होते हैं और इससे जीवन में खुशहाली आती है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा आराधना करने के साथ ही पार्वती जी का पूजन करने का भी विशेष महत्व होता है, इससे घर में सुख शांति और खुशियों का आगमन होता है. ऐसे में कार्तिक मास के बाद मार्गशीर्ष माह में प्रदोष व्रत कब किस दिन रखा जाएगा जानें यहां. 

Kaal Bhairav Jayanti 2024: मार्गशीर्ष माह में कब मनाई जाएगी काल भैरव जयंती, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

प्रदोष व्रत कब है | Pradosh Vrat Date 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 16 नवंबर से मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 15 दिसंबर, 2024 को होगा. ऐसे में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत 28 नवंबर, 2024 को किया जाएगा, यह व्रत मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को 28 नवंबर सुबह 6:23 पर शुरू होगा और इसका समापन 29 नवंबर को सुबह 9:43 पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 28 नवंबर के दिन ही प्रदोष व्रत किया जाएगा. इस दिन गुरुवार भी है, इसलिए इसे गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) कहा जा रहा है. इस दिन 2 विशेष संयोग सौभाग्य योग और शोभन योग भी बनने जा रहे हैं.

प्रदोष व्रत में प्रदोष काल के दौरान पूजा करने का विशेष महत्व होता है. ऐसे में प्रदोष काल (Pradosh Kaal) 28 नवंबर को शाम 5:12 से लेकर 7:55 तक रहेगा. इस दौरान प्रदोष काल की पूजा की जा सकती है. अगर आप भी प्रदोष व्रत करना चाहते हैं तो ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. साफ वस्त्र धारण करें. इस दिन देर तक नहीं सोना चाहिए और व्रत में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. भगवान शिव और मां गौरी की पूजा करने के साथ ही व्रत का संकल्प लें और इस दिन लहसुन-प्याज, मांस-मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन ना करें. भगवान शिव की पूजा के दौरान याद रखें कि उन्हें सिंदूर, हल्दी, तुलसी और केतकी के फूल अर्पित ना करें. आप मां गौरी को सिंदूर चढ़ा सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gorakhpur में Congress कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार के दौरान नारेबाज़ी | News Headquarter