Pradosh Vrat 2024: कब पड़ रहा है मार्च का दूसरा प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और शिव-पार्वती की पूजा विधि

प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना (Pradosh Vrat 2024 Puja Vidhi) की जाती है. अगर आप भी इस व्रत को रखते हैं तो आइए जानते हैं इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचाक्षरी मंत्र- ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् 

Pradosh Vrat 2024 : इस माह का दूसरा प्रदोष व्रत 22 मार्च, 2024 शुक्रवार को रखा जाएगा. शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाला ये हिंदू धर्म का पवित्र पर्व है. ये व्रत भगवान शिव-पार्वती (Lord Shiva-Goddess Parvati) को समर्पित है. इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना (Pradosh Vrat 2024 Puja Vidhi) की जाती है. अगर आप भी इस व्रत को रखते हैं, तो आइए जानते हैं इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

घर में जलाते हैं कपूर तो जान लें इसका सही समय, इस छोटी सी चीज के साथ जलाएंगे तो होंगे चमत्कारी फायदे

प्रदोष व्रत का शुभ मूहुर्त

मार्च महीने का दूसरा प्रदोष व्रत फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 22, शुक्रवार को रखा जाएगा. इसका शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि के अनुसार प्रदोष व्रत इस माह 22 मार्च को रखा जाएगा. इस व्रत को करने के लिए कठोर नियम का पालन करना पड़ता है. इससे भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती प्रसन्न होती हैं और हर तरह की सुख-सुविधाएं साधक को प्रदान करती हैं. इसलिए इस व्रत को नियमपूर्वक करना चाहिए.

Advertisement

प्रदोष व्रत : शिव-पार्वती की पूजन विधि

1. सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
2. पूजा घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें.
3. व्रती भगवान शिव के सामने व्रत का संकल्प लें.
4. एक वेदी पर शिव परिवार यानी शिव-पार्वती, गणेश-कार्तिकेय जी की प्रतिमा स्थापित करें.
5. पंचामृत से उनकी प्रतिमा को स्नान कराएं.
6. कुमकुम और सफेद चंदन से तिलक कर देसी गाय के घी का दीया जलाएं.
7.  पूजा में बेल पत्र और सफेद फूलों की माला अवश्य शामिल करें.
8. भगवान शिव- माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं.
9. प्रतिमा के सामने बैठकर पंचाक्षरी मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. अब प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें या सुनें.
10. आरती कर महादेव से व्रत में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे.
11. अगले दिन सुबह पूजा करने के बाद व्रत को खोलें.

Advertisement

प्रदोष व्रत पर शिव पूजन मंत्र

1. महामृत्युंजय मंत्र
2. पंचाक्षरी मंत्र- ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर
Topics mentioned in this article