Pradosh Vrat 2024: जनवरी माह का दूसरा प्रदोष व्रत आज, जानिए कैसे करें महादेव का पूजन

Pradosh Vrat Date: प्रदोष व्रत के दिन मान्यतानुसार भगवान शिव का पूजन किया जाता है. कहते हैं इस दिन पूजा करने पर महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Pradosh Vrat Puja: त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है प्रदोष व्रत. 

Pradosh Vrat 2024: हर महीने दो प्रदोष व्रत रखे जाते हैं. प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है. माना जाता है कि जो भक्त मान्यतानुसार प्रदोष व्रत के दिन महादेव (Lord Shiva) के लिए उपवास रखते हैं और प्रदोष व्रत की पूजा करते हैं उनपर भोलेनाथ की विशेष कृपादृष्टि पड़ती है. कहते हैं प्रदोष व्रत से आरोग्य का वरदान मिलता है और घर में खुशहाली आती है. इस माह का पहला प्रदोष व्रत बीती 9 जनवरी के दिन रखा गया था. आज जनवरी माह का दूसरा प्रदोष व्रत है, ऐसे में आइए जानते हैं महादेव का पूजन करने की विधि. 

मां लक्ष्मी के प्रिय माने जाते हैं ये फूल, पूजा में करेंगे अर्पित तो मान्यतानुसार खुश हो जाएंगी महालक्ष्मी

प्रदोष व्रत कब है | Pradosh Vrat 2024 Date 

पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 23 जनवरी, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. मंगलवार के दिन पड़ने के चलते इसे भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh) कहा जाता है. भौम प्रदोष व्रत की खास मान्यता है और कहते हैं इस व्रत को रखने पर कर्जमुक्ति मिलती है. 

पौष माह के प्रदोष के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरूआत 22 जनवरी, सोमवार की शाम 7 बजकर 51 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन अगले साल 23 जनवरी, मंगलवार को रात 8 बजकर 39 मिनट पर हो जाएगी. ऐसे में प्रदोष व्रत की पूजा रात के समय प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में होती है. प्रदोष काल का समय सूर्यास्त रात्रि में होता है. शाम 5 बजकर 52 मिनट से 8 बजकर 33 मिनट तक प्रदोष काल है. इस शुभ मुहूर्त में शिव पूजा की जा सकेगी. 

Advertisement
प्रदोष व्रत में शिव पूजा 

भौम प्रदोष व्रत के दिन स्नान करने के बाद सफेद या नारंगी कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसके बाद बेलपत्र के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ माना जाता है या बेलपत्र को पूजा में शामिल किया जाता है. दिनभर शिव स्मरण किया जाता है और शिव भजन आदि सुने जाते हैं. सुबह के समय शिव मंदिर भी जाया जा सकता है. रात के समय शिव पूजा होती है और पूजा में केसर वाले दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं. पूजा सामग्री में भांग, भस्म, बेलपत्र आदि शामिल किए जाते हैं और भोग में सफेद मिठाई या खीर अर्पित की जाती है. आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया जाता है. 

Advertisement

मंगलवार के दिन पड़ने के चलते इस दिन बजरंगबली की पूजा भी कर सकते हैं. इससे मंगल दोष भी दूर होता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article