आज है प्रदोष व्रत, जानिए जून में और कब पड़ेगा Pradosh Vrat, इस तरह करें भोलेनाथ का पूजन

Guru Pradosh Vrat: आज प्रदोष व्रत के दिन कैसे और किस मुहूर्त में करें भोलेनाथ की पूजा, जानिए यहां. मान्यतानुसार मिलता है पूजा का शुभ फल. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Pradosh Vrat Shubh Muhurt: प्रदोष व्रत में किया जाता है भगवान शिव का पूजन. 

Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत के दिन मान्यतानुसार भगवान शिव का पूजन किया जाता है. इस दिन व्रत और पूजा-पाठ करने वाले भक्त शाम के समय शिव मंदिर जाते हैं और भोलेनाथ की आराधना करते हैं. माना जाता है कि प्रदोष व्रत की पूजा से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट हट जाते हैं और जीवन सुखमय बनता है. प्रदोष व्रत महीने में 2 पड़ते हैं जिनमें से एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. ज्येष्ठ माह का प्रदोष व्रत आज 1 जून, गुरुवार के दिन रखा जा रहा है. गुरुवार के दिन पड़ने के चलते इस प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) कहा जाता है. जानिए दूसरा प्रदोष व्रत जून में किस दिन है और प्रदोष व्रत में किस तरह भगवान शिव की पूजा की जा सकती है. 

Pradosh Vrat Udyapan: करने जा रहे हैं प्रदोष व्रत का उद्यापन, तो मान्यतानुसार किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी जानें यहां 

प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त 

आज प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) शाम 7 बजकर 14 मिनट से रात 9 बजकर 16 मिनट तक है. इस तकरीबन 2 घंटे की अवधि में भोलेनाथ का पूजन किया जा सकता है. वहीं, 1 जून दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से त्रयोदशी तिथि शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 12 बजकर 48 मिनट पर होगा. 

Advertisement
अगला प्रदोष व्रत कब है 

पंचांग के अनुसार, जून माह में अगला प्रदोष व्रत 15 जून के दिन पड़ रहा है. इस प्रदोष व्रत में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर रात 9 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में पूजा की जा सकेगी. 

Advertisement
प्रदोष व्रत में कैसे करें पूजा 

प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा (Shiv Puja) शाम के समय की जाती है लेकिन व्रत सुबह से ही रखना होता है. सुबह-सवेरे उठकर स्नान किया जाता है और स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. इसके पश्चात भक्त व्रत का संकल्प लेते हैं. पूरे दिन भगवान शिव की भक्ति में डूबकर आराधना की जाती है और शिव आरती व कथा सुनी जाती है. शाम के समय प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. प्रदोष व्रत की पूजा में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है. धूप-दीप जलाई जाती है और पूजा में बेलपत्र, धतूरा, भांग और रुद्राक्ष आदि सम्मिलित किए जाते हैं. महादेव को प्रसन्न करने के लिए आरती की जाती है और पंचधारी मंत्र का उच्चारण भी किया जा सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: पुलिस न आती तो नरसंहार हो जाता: सोनू-मोनू के पिता | Mokama | Gangwar In Bihar
Topics mentioned in this article