Pradosh Vrat: सोम प्रदोष व्रत की इस आरती से भगवान शिव होते हैं बेहद प्रसन्न, भक्तों की हर इच्छा करते हैं पूरी

Pradosh Vrat: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष का सोम प्रदोष आज है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करना अत्यंत शुभ माना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत पर भगवान शिव और मां पार्वती की आरती खास होती है.

Pradosh Vrat Aarti: आषाढ़ शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 11 जुलाई को यानी आज रखा जा रहा है. सोमवार को प्रदोष व्रत पड़ने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है. प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा की जाती है. साथ ही साथ मां पार्वती (Maa Parvati) की भी पूजा की जाती है. प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन प्रदोष काल में शिवजी की पूजा-अर्चना करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही प्रदोष व्रत के दिन शिवजी और मां पार्वती की आरती (Aarti) करना बेहद शुभ फालदायी होता है. 

शिव जी की आरती | Shiv Ji ki Aarti

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा

ॐ जय शिव..

एकानन चतुरानन पंचानन राजे
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे

ॐ जय शिव..

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे

ॐ जय शिव..

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी

ॐ जय शिव..
 

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे

ॐ जय शिव..

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता

ॐ जय शिव..

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका

ॐ जय शिव..

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी

ॐ जय शिव..

त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे 
ॐ जय शिव..

Sawan 2022: सावन में इस विधि से धारण करेंगे रुद्राक्ष तो प्रसन्न होंगे भोलेनाथ! शिव जी की कृपा से जीवन रहेगा खुशहाल

माता पार्वती जी की आरती | Mata Parvati Ki Aarti

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता

जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता

Advertisement

 
जय पार्वती माता जय पार्वती माता

सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा

 
देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता

हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता

सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

सृष्ट‍ि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता

नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

देवन अरज करत हम चित को लाता

गावत दे दे ताली मन में रंगराता

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता

सदा सुखी रहता सुख संपति पाता

जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता

Chaturmas 2022: आने वाले 4 महीनों में इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा, जानें क्या होगा विशेष लाभ!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर​

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC