ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें इस मंत्र का जाप, जीवन में बनी रहेगी सुख शांति और समृद्दि

Mantra jaap health benefits : शास्त्रों में बताया गया है कि जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सिर्फ कुछ मंत्रों या शब्दों का जाप कर लेते हैं, उन्हें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रह्म मुहूर्त में इन मंत्रों का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

Braham Muhurat Mantra : धन-दौलत और अच्छी सेहत (Good Health) चाहिए तो हर किसी को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही बिस्तर छोड़ देना चाहिए. ज्योतिषाचार्य (Astrologers) के अनुसार, रात्रि के अंतिम प्रहर मतलब सुबह 4 से लेकर 5.30 बजे तक को ब्रह्म मुहूर्त माना जाता है. इस समय उठने से देवी-देवताओं की कृपा बरसती है और जीवन खुशहाल होता है. शास्त्रों में बताया गया है कि जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सिर्फ कुछ मंत्रों या शब्दों का जाप कर लेते हैं, उन्हें मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी जिंदगी में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारें में..

बस आज से इस्तेमाल करना शुरू कर दें इनमें से सिर्फ एक चीज, सर्दियों में स्किन रहेगा खिली-खिली और बेदाग

ब्रह्म मुहूर्त में मंत्र के फायदे

वर्णं कीर्तिं मतिं लक्ष्मीं स्वास्थ्यमायुश्च विदन्ति।

ब्राह्मे मुहूर्ते संजाग्रच्छि वा पंकज यथा॥

अर्थ -  इस श्लोक में बताया गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में उठने से इंसान को सुंदरता, धनलक्ष्मी, बुद्धि, अच्छी सेहत और लंबी आयु मिलती है. 

ब्रह्म मुहूर्त में इस मंत्र का करें जाप

ब्रह्म मुहूर्त में जिस मंत्र का जाप करना चाहिए, उनमें से सबसे पावरफुल गायत्री मंत्र माना गया है. इस मंत्र से दिन की शुरुआत करने से जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं होती है, बीमारियां शरीर से कोसों दूर रहती हैं.

गायत्री मंत्र क्या है

ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्। 

ब्रह्म मुहूर्त में इन मंत्रों का कर सकते हैं जाप

1. ॐ का जाप कर सकते हैं

2. ॐ शांति शांति शांति

3. ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः

4. ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः

मंत्र के फायदे

ब्रह्म मुहूर्त में इन मंत्रों का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है और धन-समृद्धि मिलती है.जीवन सही राह पर चलता है और हर काम में आप अपना 100% दे पाते हैं. इन मंत्रों से बुद्धि-विवेक बढ़ता है. इसलिए सदियों से हमारे यहां सुबह की शुरुआत इसी पहर में की जाती है. साइंटिस्ट्स भी ब्रह्म मुहूर्त में उठने के कई फायदे बता चुके हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal में Monsoon का कहर जारी! लैंडस्लाइड से भारी तबाही, मौसम विभाग की चेतावनी
Topics mentioned in this article