जल्द ही सूर्य ग्रह करने वाला है राशि परिवर्तन, माना जा रहा है इन राशियों के लिए होने वाला है बेहद लाभकारी 

Surya Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशियों पर पड़ने वाला है सूर्य गोचर का स्कारात्मक प्रभाव. आप भी जानें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Surya Gochar: सूर्य ग्रह जल्द ही करने वाला है राशि परिवर्तन.

Surya Gochar: माना जाता है कि ग्रहों का राशि परिवर्तन होना इस बात का संकेत है कि व्यक्ति के जीवन में कुछ अच्छा या बुरा होने वाला है. राशि के अनुसार ही व्यक्ति पर ग्रहों की स्थिति का प्रभाव पड़ता है. सूर्य ग्रह को सूर्य देव (Surya Dev) भी कहते हैं. सूर्य (Sun) यानी सांसारिक ऊर्जा स्त्रोत. कहा जा रहा है कि जल्द ही सूर्य ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहा है. जिस राशि में सूर्य देव गोचर करेंगे वह मीन राशि है. ज्योतिषी (Astrology) के अनुसार 15 मार्च दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर कुंभ राशि से राशि परिवर्तन कर सूर्य मीन राशि में गोचर कर लेंगे. इसके बाद अप्रैल 2022 में मीन से निकलकर वे मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. लेकिन, मीन के अलावा और 3 राशियों पर इस गोचर का असर होगा.

सूर्य ग्रह का इन राशियों पर पड़ सकता है प्रभाव | Effects of Surya Grah on Zodiac Signs

माना जा रहा है कि मीन राशि के साथ-साथ और 3 राशियों पर इस सूर्य गोचर (Surya Gochar) का प्रभाव पड़ने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के साथ जिन-जिन राशियों पर सूर्य राशि परिवर्तन का प्रभाव होगा वे हैं वृषभ राशि, कर्क राशि और धनु राशि. इन तीनों राशियों के लिए यह शुभ संकेत कहा जा रहा है. 

इन तीन राशियों पर सूर्य का सकारात्मक प्रभाव माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इन तीन राशि के लोगों के लिए ये सूर्य परिवर्तन लाभकारी होगा और इन्हें नौकरी और बिजनेस में सुख-समृद्धि मिलने के आसार हैं. इन लोगों के लिए नए अवसरों के द्वार भी खुल सकते हैं. ज्योतिषी के अनुसार, इन राशियों के लोगों पर सूर्य परिवर्तन बेहद शुभ होगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gangs Of Mokama: जब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा था मोकामा | NDTV Special| Dularchand | Anant Singh
Topics mentioned in this article