Pitru Paksha 2024: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. पितृ पक्ष के 15-16 दिनों के बाद पितरों को तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान आदि किए जाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि पितृपक्ष में पितर पृथ्वी पर आते हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए तर्पण, श्राद्ध (Shraddh) किए जाते हैं. पितृदोष से पीड़ित लोग इस दौरान इससे छुटकारा पाने के उपाय भी करते हैं. इन सभी की 16 तिथियां होती हैं. हर पूर्वज की अपनी-अपनी तिथि होती है जिस दिन उनका तर्पण किया जाता है. ऐसे पितर जिनकी मृत्यु की तारीख का पता नहीं उनके लिए अमावस्या (Amavasya) की तिथि शुभ होती है. जानिए पितृपक्ष कब से कबतक है और श्राद्ध का शुभ मुहूर्त क्या है.
श्राद्ध पक्ष कब से कब तक है
इस बार पितृपक्ष 17 सितंबर, 2024 भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू हो गया है. इस दिन श्राद्ध पूर्णिमा भी है. 2 अक्टूबर, 2024 को सर्व पितृ अमावस्या यानी आश्विन अमावस्या (Ashwin Amavasya) के दिन इसका समापन होगा.
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत- 17 सितंबर की सुबह 11.44 बजे
पूर्णिमा तिथि का समापन- 18 सितंबर की सुबह 8.04 बजे
कुतुप मूहूर्त- सुबह 11:51 से दोपहर 12:40 बजे
रौहिण मूहूर्त- दोपहर 12:40 से 13:29 बजे
अपराह्न काल- 13:29 से 15:56 बजे
श्राद्ध की प्रमुख तिथियां कब-कब हैंपितृ पक्ष की शुरुआत- 17 सितंबर, 2024
प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध- 18 सितंबर, 2024
द्वितीया तिथि का श्राद्ध- 19 सितंबर, 2024
तृतीया तिथि का श्राद्ध- 20 सितंबर, 2024
चतुर्थी तिथि का श्राद्ध- 21 सितंबर, 2024
पंचमी तिथि का श्राद्ध- 22 सितंबर, 2024
षष्ठी-सप्तमी तिथि का श्राद्ध- 23 सितंबर, 2024
अष्टमी तिथि का श्राद्ध- 24 सितंबर, 2024
नवमी तिथि का श्राद्ध- 25 सितंबर, 2024
दशमी तिथि का श्राद्ध- 26 सितंबर, 2024
एकादशी का श्राद्ध- 27 सितंबर, 2024
द्वादशी तिथि का श्राद्ध- 29 सितंबर, 2024
त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध- 30 सितंबर, 2024
चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध- 1 अक्टूबर, 2024
पितृ पक्ष का समापन- 2 अक्टूबर
पितर कितने प्रकार के होते हैंशास्त्रों के मुताबिक, चंद्रमा के ऊपर लोक में पितरों का निवास होता है. पुराणों में उन्हें दो भागों में बांटा गया है, दिव्य पितर और मनुष्य पितर. दिव्य पितर मनुष्य को कर्मों के आधार पर न्याय करते हैं. अर्यमा पितरों के मुखिया हैं और न्यायाधीश यमराज हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Career Counselor ने बताया PTM में माता-पिता को पैरेंट्स से कौनसे सवाल जरूर पूछने चाहिए | NDTV India