Pitru Paksha 2022: श्राद्ध कर्म से पूर्वजों के साथ खुद को भी मिलता है ये लाभ, जानें पितृ पक्ष में किन चीजों का करें दान

Pitru Paksha 2022: आश्विन कृष्णपक्ष की प्रतिपदा से अमावस्या तक 15 दिनों के लिए पितृ देव के निमित्त श्राद्ध कर्म, तर्पण और पिंडदान किया जाता है. मान्यता है कि पितर पक्ष की अवधि में पूर्वज धरती पर अवतरित होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में अपनी राशि के अनुसार दान करना शुभ माना गया है.

Pitru Paksha 2022 Daan: पितृ पक्ष के दौरान पितरों का श्राद्ध करने की परंपरा है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की मान्यता के अनुसार श्राद्ध कर्म से पितर तो प्रसन्न होते ही हैं, साथ ही व्यक्ति के अपने कर्म भी अच्छे होते हैं. यानी पितरों की आत्मा को तृप्ति मिलने के साथ-साथ खुद का भी कल्याण होता है. धर्म शास्त्रों के मुताबिक श्राद्ध कर्म सिर्फ 3 पीढ़ी तक ही किया जाता है. इस साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2022 Dates) 10 से 25 सितंबर 2022 तक चलेगा. आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में राशि के अनुसार किन चीजों का दान (Donation according to Zodiac Signs) करना अच्छा होता है. 

पितृ पक्ष में राशि के अनुसार किन चीजों का करें दान | things should be donated according to the zodiac sign in Pitru Paksha

विष्णु पुराण और गरुड़ पुराण में पितृपक्ष के दौरान किए जाने वाले दान का जिक्र किया गया है. जिसके मुताबिक अगर राशियों के अनुसार पूर्वजों के निमित्त दान किया जाए तो उसका लाभ कई गुणा अधिक होता है. 

मेष- इस राशि के लोग पितृ पक्ष में भूमि का दान या संकल्प और दक्षिणा सहित मिट्टी के ढेलों का दान कर सकते हैं. इसके अलावा लाल रंग की वस्तुओं का दान या फिर तांबा का दान करें.

Advertisement

वृषभ- पितृ पक्ष के दौरान वृषभ राशि के लोग गाय का दान कर सकते हैं. इसके साथ ही कन्या को खीर खिला सकते हैं.

Advertisement

मिथुन- मिथुन राशि के जातक पतृ पक्ष में आंवला, अंगूर, मूंग का दान, मूंग की दाल का दान कर सकते हैं.

Advertisement

Pitru Paksha 2022: बेहद कष्ट देने वाला होता है पितृ दोष, यहां जानें इसके लक्षण और ज्योतिष के उपाय

कर्क- कर्क राशि वाले पितृ पक्ष में नारियल, जौ और धान का दान कर सकते हैं.

सिंह- इस राशि के लोग सोना, खजूर, अन्न इत्यादि का दान कर सकते हैं.

कन्या- कन्या राशि वाले पितृ पक्ष के दौरान गुड़, आंवला, अंगूर, मूंगा, मूंग इत्यादि का दान करें तो उत्तम रहेगा.

तुला- तुला राशि वाले पितृ पक्ष के दौरान खीर और दूध से बनी वस्तुओं का दान कर सकते हैं.

वृश्चिक- इस राशि के लोग जमीन का दान या संकल्प और दक्षिणा के साथ मिट्टी के ढेले का दान कर सकते हैं.

Advertisement

Shradh Dates 2022: पितृ पक्ष कब से है, यहां जानें सितंबर में कब से शुरू होंगे श्राद्ध

धनु- राम नाम लिखा वस्त्र, अंगोछा, अंगवस्त्र का दान कर सकते हैं. 

मकर- मकर राशि के लोग पितृ पक्ष के दौरान तिल के तेल के साथ-साथ और तिल का दान कर सकते हैं.

कुंभ- कुंभ राशि वाले पितृ पक्ष में तिल का दान और तेल से बनी चीजों का दान कर सकते हैं. 

मीन- मीन राशि के लोग पतृ पक्ष में धार्मिक पुस्तकों का दान कर सकते हैं.

घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान न करने पर लगता है पितृ दोष

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में अगर कोई पितरों के प्रति श्रद्धा नहीं रखते या उनके प्रति सम्मान का भाव नहीं रखते हैं तो उन्हें इस कर्म का फल भोगना पड़ता है. पू्र्वजों के अपमान का अगर जीवन पर भी पड़ता है. कही जाता है कि इस कारण से पितृ दोष लगता है.

Pradosh Vrat 2022: भाद्रपद का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा इस दिन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article