Phulera Dooj 2024: कब है फुलेरा दूज का पर्व, यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Phulera Dooj Date: होली के त्योहार की शुरुआत मथुरा में फुलेरा दूज के दिन से होती है. भगवान कृष्ण ने इस दिन फूलों से होली खेलना शुरू किया था और तब से यह परंपरा चली आ रही है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Phulera Dooj Kab Hai: फुलेरा दूज पर की जाती है श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा.

Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज यानी फूलों की होली. यह होली की शुरुआत का प्रतीक है और फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन प्रेम के प्रतीक राधा रानी और श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की पूजा के बाद मथुरा की गलियों में जमकर फूलों की होली खेली जाती है. मान्यता है कि इसी दिन से मथुरा में होली (Holi) की शुरुआत हो जाती है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शुभ दिन माना गया है और इस दिन विवाह और अन्य मंगलकारी कार्य करना शुभ फल प्रदान करने वाला होता है. आइए जानते हैं फुलेरा दूज की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व. 

Advertisement

फुलेरा दूज से लेकर महाशिवरात्रि और होली मनाई जाएगी इस दिन, देखिए मार्च के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

कब है फुलेरा दूज | Phulera Dooj Date

पंचांग के अनुसार, 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शुरू होगी और यह तिथि 12 मार्च को सुबह 7 बजकर 13 मिनट रहेगी. फुलेरा दूज 12 मार्च को मनाया जाएगा.

Sankranti Chaturthi 2024: इस दिन रखा जाएगा द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानिए कैसे करें भगवान गणेश की पूजा 

पूजा का मुहूर्त

फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण की पूजा का मुहूर्त सुबह 9 बजकर 32 मिनट से दोपहर 2 बजे तक और गोधूलि में शाम 6 बजकर 25 मिनट से 6 बजकर 50 मिनट तक है.

Advertisement
फुलेरा दूज का महत्व

मथुरा में धूमधाम से फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है, लेकिन अगर मथुरा नहीं जा पाते हैं तो घर में ही फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी (Radha Rani) की पूजा के बाद उन्हे फूल और रंग गुलाल समर्पित करना चाहिए. इस दिन पूजा के बाद भगवान श्रीकृष्ण को एक रंगीन कपड़ा बांध देना चाहिए जो इस बात का संकेत है कि प्रभु होली खेलने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra के Lonavala में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे | NDTV India
Topics mentioned in this article