इस मूलांक के लोग होते हैं स्वभाव से बेहद घमंडी और जिद्दी, यहां जानें कैसे

आइए जानते हैं उन मूलांकों के बारे में जो लोग स्वभाव से घमंडी होते हैं...हम यहां पर आपको 1, 11, 13, 14 और 31 तारीख को जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मूलांक 1 और 11 वाले बहुत कॉन्फिडेंट होते हैं. ये लोग दिखावा भी बहुत करते हैं.

 Mulank paersonality : अंक ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व होता है. इसके आधार पर व्यक्ति की पर्सनैलिटी का आप पता लगा सकते हैं. मूलांक जन्मतिथि के आधार पर तय किया जाता है.. जैसे आपकी जन्म तिथि 24 है तो 2+ 4=6 हो जाएगा. ऐसे ही आप आप अपनी जन्म तारीख को जोड़कर मूलांक जान सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन मूलांकों के बारे में जो लोग स्वभाव से घमंडी होते हैं...

हम यहां पर आपको 1, 11, 13, 14 और 31 तारीख को जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं.

आकर्षण का केंद्र बने चाबी वाले बाबा, भव्य आयोजन के लिए सरकार को सराहा

1, 11, 13, 14 और 31 मूलांक का कैसा होता है स्वभाव

इस तारीख में जन्मे लोग खास स्वभाव के होते हैं लेकिन इनमें ईगो और घमंड बहुत होता है. छोटी-छोटी बात पर इनका अहंकार सामने आ जाता है. इनका यही स्वभाव में इनके काम में बाधा बनता है.. 

वहीं, मूलांक 1 और 11 वाले बहुत कॉन्फिडेंट होते हैं. ये लोग दिखावा भी बहुत करते हैं. ये अपनी बात के आगे किसी को महत्व नहीं देते हैं. ये लोग अपनी उपलब्धियों का दिखावा दूसरों के सामने बहुत करते हैं. ये लोग अपने अंदर थोड़ा लचीलापन लाएं तो फिर इनके लिए अच्छा होगा.

वहीं, 4 मूलांक वाले बहुत दृढ़निश्चयी होते हैं लेकिन इनका जिद्दी और घमंडी स्वभाव विवाद खड़ा कर देता है. ये लोग अपने आपको बदलने के लिए तैयार नहीं होते हैं...यह काफी कठोर स्वभाव से होते हैं. जिससे इनके रिश्ते में अनबन बनी रहती है. इन लोगों को अपने आपको बदलना बहुत जरूरी होता है. 

इसके अलावा 13 और 31 तारीख वाले विश्लेष्णात्मक सोच के लिए भी जाने जाते हैं. ये लोग हर बात की तह तक जाते हैं.  ये हर छोटी बात को दिल पर ले लेते हैं . इनका यह स्वभाव बहुत मुश्किलों से भरा रहता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News
Topics mentioned in this article