Astrology: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशि के जातकों का स्वभाव अलग-अलग होता है. कुछ राशियों के लोग स्वभाव से क्रूर और गुस्सैल होते हैं, जबकि कुछ राशियों के जातक विनम्र और शांत स्वभाव के होते हैं. वही कुछ राशियों के लोग किसी से दुश्मनी नहीं करते हैं. ज्योतिष के अनुसार ये बहुत जल्द किसी को भी माफ कर देते हैं. आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं, जिससे संबंधित लोग आपने आस-पास के लोगों का खास ख्याल रखते हैं.
कर्क
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि पर चंद्रमा का अधिपत्य होता है. चंद्रमा के शुभ प्रभाव के कारण इस राशि के लोगों मन शांत रहता है. साथ ही इस राशि के जातक बहुत भावुक होते हैं. ये अपने आस-पास के लोगों से हमेशा मिलजुल कर रहते हैं. इसके अलावा ये जल्द किसी से लड़ाई नहीं करते हैं. अगर कोई आगे बढ़कर इनके साथ उलझ भी जाता है तो ये उसे माफ कर देते हैं.
सिंह
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. इस राशि में सूर्य की प्रखरता जैसे गुण पाए जाते हैं. ये अपनी बातों को बेहद स्पष्ट और सलीके से रखते हैं, ताकि किसी को कष्ट ना पहुंचे. इसके साथ ही ये लोग एक बार जो तय कर लेते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं. इसके अलावा ये पुरानी बातों को आसानी से भूल जाते हैं.
मीन
मीन राशि पर बृहस्पति ग्रह का अधिपत्य होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो कोई भी इस राशि के लोगों को चोट पहुंचाता है, वे उस बात को भूलकर आगे बढ़ जाते हैं. ये लोग बीती हुई बातों को मंथन नहीं करते. ये लोग हमेशा नया करते हैं. मीन राशि के लोग कभी भी अतीत में नहीं जीते हैं और हमेशा एक नई शुरुआत करते हैं. बृहस्पति ग्रह के शुभ प्रभाव से कारण इस राशि के लोग दिल के साफ होते हैं. साथ ही ये लोग अपने मन में किसी का प्रति द्वेष भावन नहीं रखते हैं.
Indira Ekadashi 2022: इंदिरा एकादशी व्रत में पढ़ी जाती है ये कथा, जानें शुभ मुहूर्त और पारण समय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)