Peepal ke patte ka upay : 11 दिन और 11 पीपल के पत्तों का यह अचूक उपाय आजमाकर देखिए, फिर कभी नहीं होगी आपको पैसों की कमी!

Peepal ke patte ka upay : 11 दिन और 11 पीपल के पत्ते का यह उपाय करके देखिए. फिर कभी नहीं होगी आपको पैसों की कमी. बस करना होगा इस तरह.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Peepal leaf remedies : पत्तों का यह उपाय आपके हर काम बना देगा, बस जानें कैसे करें.

Bageshwar Dhaam Upaay: जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याओं (Problems) से निजात पाने के लिए हम तरह तरह के उपाय (Remedy) करते हैं. अगर आप भी अपने जीवन में कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं जैसे बनता हुआ काम बिगड़ रहा हो, नौकरी नहीं लग रही हो या भाग्य (Luck) साथ ना दे रहा हो. तो ऐसे में आपको बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस इसके लिए आप पीपल के पत्ते (Peepal Leaves) का एक अचूक उपाय कर सकते हैं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. यहां हम पीपल के पत्ते का एक ऐसा उपाय आपको बता रहे हैं जिससे आपकी हर मनोकामना पूर्ण होने के साथ आपको अपने कार्य में सफलता हाथ लग सकती है.

पीपल माना जाता है शुभ

हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों का बहुत महत्त्व माना गया है. बरगद, शमी, तुलसी, पीपल ये कुछ ऐसे पेड़ पौधे हैं जो न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं बल्कि ये हमारे जीवन में सुख समृद्धि भी लाते हैं. बता दें कि पीपल का पेड़ ही नहीं उसका पत्ता भी दुर्भाग्य से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. कहा जाता है कि पीपल के वृक्ष में श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी का निवास होता है, इसलिए भी पीपल की पूजा शुभ मानी जाती है.

Advertisement

ऐसे करें उपाय

इस उपाय को करने आपको 11 दिन का समय लगेगा. 11 दिन तक प्रतिदिन एक पीपल का पत्ता लें. पत्ते को गंगाजल से धो लें. इसके बाद पत्ते पर केसर और चंदन से श्री राम लिखें. राम का नाम लिखा पत्ता पास के ही हनुमान मंदिर में 11 दिन तक चढ़ाएं साथ ही 11 दिन तक हनुमान चालीसा के 11 पाठ रोज करें.

Advertisement

11 वें दिन करना होगा ये काम

11वें दिन 11वें पीपल के पत्ते पर हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर 3 बिंदी लगाएं और मंदिर में 11 परिक्रमा लगाकर उस पत्ते को अपने पर्स में रख लें. ऐसी मान्यता है कि जो भी मनुष्य इस उपाय को सच्चे मन से करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article