पापमोचिनी एकादशी पर कुछ गलतियां करने की होती है मनाही, भगवान विष्णु हो सकते हैं नाराज

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापमोचिनी एकादशी पर कुछ गलतियों से परहेज है जरूरी.

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचिनी एकादशी (Papmochani Ekadashi ) कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि पापमोचिनी का व्रत करने से जीवन के सभी पाप धुल जाते हैं और पिचाश योनी से मुक्ति मिलती है. इस व्रत को करने से पितर प्रसन्न होते हैं. पापमोचिनी एकादशी को पूजा-पाठ के साथ-साथ कुछ बातों का ध्यान रखने से व्रत का पूरा लाभ प्राप्त होता है. इस साल 5 अप्रैल के दिन रखा जाएगा पापमोचिनी एकादशी का व्रत. आइए जानते हैं पापमोचिनी एकादशी पर क्या करने की होती है मनाही. 

पापमोचिनी एकादशी पर श्रीहरि को लगा सकते हैं इन चीज़ों का भोग, मान्यतानुसार आर्थिक दिक्कतें हो जाती हैं दूर 

काले वस्त्र की मनाही

पापमोचिनी एकादशी और भगवान विष्णु से जुड़े हर व्रत में काले रंग के वस्त्र पहनने की मनाही होती है. पापमोचिनी एकादशी को भूलकर भी काले रंग के वस्त्र न पहने. काला रंग (Black Color) नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है और इसे व्रत व त्योहार पर नहीं पहना जाता है.

पापमोचिनी एकादशी पर भगवान विष्णु को इस तरह कर सकते हैं प्रसन्न, इस आरती से खुश हो जाएंगे प्रभु 

दातून करने की मनाही

पापमोचिनी एकादशी को दातुन करने की मनाही होती है. कहते हैं इस दिन आम के पत्ते चबाकर मुंह साफ करना चाहिए. पानी से बार-बार कुल्ला करके भी मुंह की सफाई की जा सकती है.

Advertisement
इनका न करें सेवन

पापमोचिनी एकादशी के दिन कुछ चीजों के सेवन की मनाही होती है. इस दिन चावल, साग, प्याज, लहसुन, मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस नियम की अनदेखी से व्रत भंग हो जाता है और व्रत का फल मिलने की जगह पाप का भागी बनना पड़ता है.

Advertisement
नाखून काटने की महानी

पापमोचिनी एकादशी के दिन नाखुन नहीं काटने चाहिए. इस दिन नाखुन काटने से घर में दरिद्रता का वास होता है और दुर्भाग्य (Bad luck) पीछा नहीं छोड़ता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र
Topics mentioned in this article