बसंत पंचमी तक लगा रहेगा पंचक का साया, जानिए क्यों इस दौरान शुभ काम नहीं किए जाते

February Panchak: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ अच्छे दिन होते हैं जिनमें किया गया काम सफल होता है. वहीं, अगर अशुभ दिन कुछ किया जाता है तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होते हैं. यह अशुभ समय पंचक में गिना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panchak Date: बसंत पंचमी तक रहने वाला है पंचक का साया.

Panchak 2024: हिंदू धर्म में कोई भी काम करने से पहले सही मुहूर्त देखा जाता है. लोग पहले पंडित के पास जाकर अच्छा मुहूर्त निकालते हैं उसी के बाद कोई शुभ काम करते हैं. कहा जाता है कि अगर शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) में काम नहीं करते हैं जो अच्छा परिणाम नहीं मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ अच्छे दिन होते हैं जिनमें किया गया काम सफल होता है. वहीं अगर अशुभ दिन कुछ किया जाता है तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होते हैं. इन अशुभ दिनों को पंचक में गिना जाता है. कहा जाता है कि पंचक में शुभ काम नहीं करने चाहिए. पंचक में किए गए काम का परिणाम सफल नहीं होता है. 

Jaya Ekadashi 2024: इस दिन रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, यह व्रत कथा पढ़ना माना जाता है शुभ

कब लग रहे हैं पंचक

फरवरी में पंचक लग चुके हैं. 10 फरवरी शनिवार के दिन सुबह 10 बजकर 2 मिनट से पंचक लग गए हैं. ये 14 फरवरी के दिन सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इन दिनों में आप कोई भी शुभ काम नहीं कर पाएंगे.

क्यों पंचक में नहीं करने चाहिए शुभ काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चन्द्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करता है तो उसे पंचक कहते हैं. इन सभी नक्षत्रों (Nakshatra) को पार करने में चंद्रमा को करीब 5 दिन लगते हैं. इसलिए इन पांच दिनों को पंचक का नाम दिया गया है. हर 27 दिन के बाद पंचक लगते हैं. इसे बहुत अशुभ माना जाता है.

Advertisement

मान्यता के अनुसार पंचक में शादी, घर बनाना, गृह प्रवेश जैसे काम करने से बचा जाता है. इसके अलावा भी अगर आप कोई शुभ काम कर रहे हैं तो उसे करना अच्छा नहीं माना जाता है. माना जाता है कि पंचक में दक्षिण दिशा (South Direction) में यात्रा नहीं करनी चाहिए. अगर आप इस दौरान दक्षिण में यात्रा करते हैं तो उसका परिणाम बुरा हो सकता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री
Topics mentioned in this article