Palmistry: राजयोग का संकेत देते हैं हथेली के ये खास चिह्न, जानें क्या आपकी किस्मत में है ये योग

Palmistry: हथेली की कुछ रेखाएं राजयोग का संकेत देती हैं. यहां जानिए आपकी हथेली में राजयोग का चिह्न है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Palmistry: हथेली की ये रेखाएं राजयोग को दर्शाती हैं.

Palmistry: हथेली की रेखाएं किसी व्यक्ति के संपूर्ण जीवन के बारे में बताती हैं. इसके साथ ही हथेली की रेखाएं ये भी संकेत देती हैं कि व्यक्ति की किस्मत में क्या है. हथेली की कुथ रेखाओं के बेहद शुभ संकेत देने वाला माना जाता है. इसके अलावा हथेली की कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जो कि राजयोग का संकेत देती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जिनकी हथेली में राजयोग होता है, 
उन्हें जीवन में राजा जैसा सुख मिलता है. आइए जानते हैं कि हथेली की कौन-कौन सी रेखाएं राजयोग को दर्शाती हैं.

ये चिन्ह होते हैं राजयोग का संयोग

-हथेली देखते वक्त ध्यान दें कि हाथ के बीच में बाण, तोरण, शंख या झंडे का चिन्ह है या नहीं. इस तरह के चिन्ह हथेली पर हों तो व्यक्ति जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करता है. इन चिन्हों के माध्यम से पता लगता है कि व्यक्ति का जीवन राजसी ठाठ-बाट से बीतेगा. व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य व सम्मान की कभी कमी नहीं होगी.

Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं तांबे का सूरज, सुख-समृद्धि से भरा रहता है पूरा परिवार!

- व्यक्ति के अंगूठे पर सरोवर या मछली का चिन्ह बना हो तो वह ठाठ से जीवन व्यतीत करेगा. उसे धन की कभी कमी नहीं होगी. इसके साथ ही उसका कारोबार विदेश तक फैलेगा और समाज में हमेशा वह सम्मानित रहेगा.

- हाथ की रेखा मणिबंध से अनामिका अंगुली के नीचे से होते हुए शनि पर्वत तक जाती है. यदि ये रेखा कटी नहीं है तो व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा हमेशा ही बरकरार रहेगी. ऐसे लोग अपने क्षेत्र में हमेशा ऊंचे पदों पर आसीन रहते है और खूब धन और सम्मान कमाते हैं.

-किसी-किसी व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा की शुरुआत में त्रिशूल का चिन्ह बना होता है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में खूब धन-धान्य और प्रतिष्ठा मिलती है. ऐसे व्यक्ति राजनीति में बड़े पद पर आसीन होते हैं. 

Panchak 2022: नए साल पर 'अग्नि पंचक' की रहेगी साया, जानें इस दौरान क्या ना करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case Verdict: जानें Pragya Singh Thakur समेत 7 लोगों पर क्या है आरोप |2008 Blast Case