Onam 2021: दस दिनों तक मनाया जाता है ओणम, यहां पढ़ें इस त्योहार की कथा

Onam Festival 2021: केरल के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला ओणम राज्य के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. यह हर साल अगस्त और सितंबर के बीच मनाया जाता है. इसे थिरु-ओणम या थिरुवोनम (Thiru-Onam or Thiruvonam, Onam) के रूप में भी जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Onam 2021 Images: दस दिनों तक मनाया जाता है ओणम, यहां पढ़ें इस त्योहार की कथा
नई दिल्ली:

Onam Atham 2021: केरल के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला ओणम राज्य के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. यह हर साल अगस्त और सितंबर के बीच मनाया जाता है. इसे थिरु-ओणम या थिरुवोनम (Thiru-Onam or Thiruvonam, Onam) के रूप में भी जाना जाता है. इस साल यह पर्व 21 अगस्त को पड़ रहा है.  ये त्योहार 12 अगस्त से शुरू हो चुका है और  23 अगस्‍त तक चलेगा.

क्यों मनाया जाता हैं ओणम: Onam Festival 2021

विष्णु भगवान के दूसरे अवतार की कथा इस त्योहार में बताई गयी है. एसा माना जाता है  कि साल में एक बार पाताल लोक से राजा बलि अपनी प्रजा से मिलने धरती लोक पर आते हैं. इस दिन वामन अवतार और राजा बलि की पूजा के साथ उनका स्वागत किया जाता है, जिसकी खुशी में यह त्योहार बहुत ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं इस पर्व का खेती से भी गहरा संबंध रहा है. इस दिन किसान नई फसल उगने की खुशी में भी मनाते हैं.

आपको बता दें, ओणम त्योहार में भगवान की 10 दिन दस अलग अलग रुपों की पूजा की जाती है और त्योहार को मनाया जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा खास होता है दसवें दिन का महोत्सव भगवान विष्णु को समर्पित इस पूजा को इन 10 प्रकार से मनाया जाता है-

1. एथम  2. चिथिरा 3. चोधी 4. विसाकम 5. अनिजाम 6. थ्रिकेता 7. मूलम 8. पूरादम 9. उथिरादम 10. थिरुवोणम.

ओणम के प्रत्येक दिन का अपना नाम, महत्व और गतिविधियां होती हैं, जो लोग इस त्योहार का आनंद लेने के लिए करते हैं. ओणम के बाद के कुछ उत्सव भी होते हैं जो दस दिनों के बाद भी जारी रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: उप प्रधानमंत्री Freeland के इस्तीफे के बाद जस्टिन ट्रूडो छोड़ेंगे पीएम पद?