Pahla Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर चढ़ाएं यह 1 चीज, शिवजी की कृपा से बदल सकती है किस्‍मत!

Pahla Sawan Somwar 2022: सावन मास का पहला सोमवार आज है. ऐसे में शिवलिंग पर यह एक चीज अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Pahla Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार के दिन शिवलिंग पर ये खास चीजें अर्पित कर सकते हैं.

Pahla Sawan Somwar 2022: सावन मास पावन महीना 14 जुलाई, 2022 से शुरू हो चुका है. सावन के पहले सोमवार का व्रत आज यानी 18 जुलाई को रखा जा रहा है. श्रावण मास (Shravan Month 2022) के सोमवार का बेहद खास महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव (Lord Shiv) की विधिवत पूजा करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी होती है. इसके अलावा सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के रुद्राभिषेक का भी खास महत्व है. इस दिन शिवजी का रुद्राभिषेक करने से भोलेनाथ को प्रसन्ने किया जा सकता है. आइए जानते हैं सावन के पहले सोमवार के दिन शिवलिंग (Shivling) पर क्या चढ़ाना चाहिए. 


सावन का पहला सोमवार है खास | Sawan First Somvar is Special

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन का पहला सोमवार (Sawan Pahla Somvar) बेहद खास है. दरअसल इस बार सावन के पहले सोमवार पर विशेष शुभ योग बन रहा है. आज सावन के पहले सोमवार पर रवि योग, शोभन योग और मौना पंचमी का शुभ संयोग बन रहा है. ये तीनों शुभ योग भगवान शिव की पूजा के लिए उत्तम माने गए हैं. ऐसे में इस दिन भगवान शिव की पूजा, नाग देवता की पूजा बेहद शुभ फलदायी साबित होगा. इसके अलावा इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना भी शुभ साबित होगा. वहीं शोभन योग में शिव जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.

Sawan Somvar Vrat 2022: सावन सोमवार का व्रत ना रखें ऐसे लोग, बढ़ सकती है परेशानी, जानें क्यों

शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें | Offer these things on Shivling

सावन के पहले सोमवार (Pahla Sawan Somwar 2022) को शिवलिंग (Shivling) पर जल, गंगाजल, बेलपत्र, अक्षत, भांग, धतूरा, शहद, गन्ने का रस, चंदन, सफेद पुष्प और भस्म इत्यादि अर्पित करना शुभ फलदायी साबित होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये चीजें भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं. इसके अलावा शिवलिंग पर रुद्राक्ष (Rudraksh) भी अर्पित कर सकते हैं. मान्यता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति शिवजी के आंसुओं से हुई है. ऐसे में शिवलिंग पर रुद्राक्ष अर्पित करने से भगवान शिव की कृपा से मनोकामना पूरी हो सकती है. इतना ही नहीं, सावन का पहला सोमवार रुद्राक्ष धारण करने के लिए भी उत्तम माना गया है.

Advertisement

Sawan 2022 First Somvar: सावन के पहले सोमवार पर आज बन रहे हैं ये 3 शुभ संयोग, इस तरह करेंगे शिवजी की पूजा तो मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article