राशि के अनुसार पुत्रदा एकादशी पर अर्पित करें भगवान विष्णु को भोग

आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी (Vishnu ji bhog on Putrda Ekadashi) के दिन किस राशि (zodiac) को क्या भोग अर्पित करना चाहिए...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुत्रदा एकादशी के दिन श्री हरि के साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है.

Putrda Ekadashi 2025 : एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने और व्रत (vrat) रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इससे आप पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है. वहीं, अगर आप एकादशी के दिन राशि के अनुसार भोग चढ़ाते हैं तो इस व्रत का फल दोगुना हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी (Vishnu ji bhog on Putrda Ekadashi) के दिन किस राशि (zodiac) को क्या भोग श्रीहरि को अर्पित करना चाहिए...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

पुत्रदा एकादशी के दिन राशि के अनुसार क्या भोग चढ़ाएं- Bhog on putrda ekadashi according rashi

मेष राशि के जातक को इस दिन माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए. 

वहीं, वृषभ राशि के जातक को चावल से बनी खीर पुत्रदा एकादशी के दिन अर्पित करनी चाहिए भगवान विष्णु को. 

धनु राशि के जातक को पुत्रदा के दिन हरे रंग के फल अर्पित करने चाहिए. 

इसके अलावा कर्क राशि के जातक एकादशी पर दूध, दही और खीर अर्पित कर सकते हैं. 

सिंह राशि के जातक को इस दिन मोतीचूर के लड्डू चढ़ाने चाहिए. 

कन्या राशि के जातक को पुत्रदा एकादशी के दिन दूध से बने पेड़े प्रसाद के रूप में चढ़ाएं. 

तुला राशि के जातक को पुत्रदा एकादशी के दिन माखन,मिश्री, दही का भोग लगाना चाहिए. 

वृश्चिक राशि के जातकों को एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खीर भोग लगा सकते हैं. 

धनु राशि के जातक को केले और बेसन के लड्डू अर्पित करना चाहिए. 

मकर राशि के दिन भगवान विष्णु को चूरमे का भोग चढ़ाकर लाभ उठाएं.

कुंभ राशि के जातक को पुत्रदा एकादशी के दिन नारियल का भोग लगाएं. 

मीन राशि के जातकों को पुत्रदा एकादशी के दिन बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.  

पुत्रदा एकादशी व्रत महत्व - Putrada Ekadashi Vrat Significance

पुत्रदा एकादशी के दिन श्री हरि के साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. इस व्रत को कोई भी कर सकता है, परंतु यह मान्यता है कि निःसंतान व नवविवाहित इसे करें तो उनकी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है. मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं.

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Fateh Movie Review: क्या जंच रहा है Sonu Sood पर Heroism?
Topics mentioned in this article