Numerology: पीएम मोदी का आज है जन्मदिन, उनका मूलांक है 8, जानिए इस नंबर वालों में क्या होती हैं खास खूबियां

Numerology for number 8: अगर आप या आपका कोई परिचित 8 मूलांक का है तो आप भी जान लीजिए इस तरह के लोगों के व्यवहार और पर्सनैलिटी के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Number 8 Numerology: 8 मूलांक के लोगों की ये होती हैं खासियतें. 

Numerology: आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. जिन लोगों का जन्मदिन 17 तारीख पर होता है उनका मूलांक 8 माना जाता है. साथ ही 8 और 26 तारीख पर जो लोग पैदा होते हैं अंक ज्योतिष के अनुसार उनका मूलांक (Moolank) भी 8 होता है. पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा डिंपल कपाडिया, बी. वी. रमन और धर्मेंद्र का मूलांक भी 8 है. अंक ज्योतिष इस मूलांक वाले लोगों के व्यक्तित्व (Personality) पर भी काफी कुछ बातें बताता है. अगर आप या आपको कोई अपना इस मूलांक का है तो आप भी जान लीजिए इस तरह के लोगों के व्यवहार और पर्सनैलिटी के बारे में. 

Shardiya Navratri 2022: क्या आपको पता है कलश के ऊपर क्यों रखा जाता है नारियल, जानिए यहां

अंक ज्योतिष के अनुसार 8 मूलांक वालों की पर्सनैलिटी | Personality of people with 8 moolank according to numerology  

  • मूलांक 8 वाले लोग एकांत प्रिय होते हैं. इनकी आदत (Habit) होती है कि यह लंबे समय तक एकांत में रह सकते हैं. साथ ही, इनके करीबियों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जाती है. 
  • इन लोगों को अकेलापन भाने लगता है जिस चलते उनकी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से दूरियां बनने लगती हैं. 
  • इन लोगों की एक आदत यह भी मानी जाती है कि ये फालतू खर्च पर अपना खुद का पैसा खर्च नहीं करते हैं. 
  • अंक शास्त्र के अनुसार इस मूलांक के लोग हर बात को गंभीरता से सोचते हैं, इसलिए इन लोगों को गंभीर भी कहा जाता है. 
  • इनमें लीडरशिप (Leadership) क्वालिटीज होती हैं. इन्हें नाम कमाते हुए देखा जाता है. 
  • अंक ज्योतिष के मुताबिक इस मूलांक के लोगों की आदत होती है कि यह अपने कार्यों और लक्ष्यों को पूरा करते हैं. 
  • इस मूलांक के लोगों की एक खूबी यह भी कही जाती है कि यह मध्यमार्गी नहीं होते, यह लोग या तो बहुत सफल होते हैं या बिल्कुल भी नहीं. 
  • मूलांक 8 (Number 8) के लोगों की एक खासियत यह कही जाती है कि यह जीवन में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. इन लोगों को रुकावटें भी बहुत मिलती हैं लेकिन यह आगे बढ़ते रहते हैं. 

Jitiya Vrat: जानिए कितने घंटे तक रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत, यह है पूजा की विधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कल भारत पहुंचेंगे आठ चीते, लाने के लिए नामीबिया भेजा गया है विशेष विमान

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police
Topics mentioned in this article