Vivah muhurat list 2024 : नवंबर-दिसंबर में इस तारीख से बजेगी शहनाई, यहां देखिए विवाह मुहूर्त लिस्ट

Shubh vivah muhurat : अगर आपके परिवार या दोस्तों में भी इस सीजन में शादी हो रही है, तो इन खास दिनों पर होने वाले समारोह का हिस्सा बनें और खुशियों में शरीक हों. ये मौके केवल रस्में निभाने का अवसर नहीं बल्कि जीवनभर की यादें संजोने का समय होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Vivah tithiyam : दिसंबर का महीना भी शादियों के लिए काफी खास रहेगा. इस महीने में 10 शुभ तिथियां हैं.

Vivah Muhurat November December 2024 : विवाह हर परिवार के लिए एक ऐसा आयोजन है, जो न केवल दो लोगों को बल्कि दो परिवारों को भी जोड़ता है. हिंदू धर्म में विवाह को जीवन के 16 संस्कारों में से एक माना गया है और शुभ मुहूर्त पर विवाह करने का विशेष महत्व है. देवउठनी एकादशी से शुभ कार्यों की शुरुआत हो चुकी है, और अब नवंबर और दिसंबर का महीना शादियों का सीजन बन गया है. इन महीनों में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं, जिन पर पूरे देश में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी.

Saptahik panchang november 2024 : पूरे 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और त्योहार जानें यहां


शुभ मुहूर्त: नवंबर 2024

नवंबर महीने 6 शुभ तिथियां इस प्रकार हैं:

  • 22 नवंबर
  • 23 नवंबर
  • 24 नवंबर
  • 25 नवंबर
  • 26 नवंबर
  • 28 नवंबर

इन तिथियों पर विवाह के आयोजन के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों और मांगलिक कार्यों का भी आयोजन किया जा सकता है.

शुभ मुहूर्त: दिसंबर 2024

दिसंबर का महीना भी शादियों के लिए काफी खास रहेगा. इस महीने में 10 शुभ तिथियां हैं, जो इस प्रकार हैं:

Advertisement
  • 2 दिसंबर
  • 3 दिसंबर
  • 4 दिसंबर
  • 5 दिसंबर
  • 9 दिसंबर
  • 10 दिसंबर
  • 11 दिसंबर
  • 13 दिसंबर
  • 14 दिसंबर
  • 15 दिसंबर

इन तिथियों पर पूरे देश में विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे. दिसंबर में ये 15 तारीख तक ही संभव हैं, क्योंकि उसके बाद खरमास शुरू हो जाएगा.

16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत

Advertisement

ध्यान देने वाली बात यह है कि 16 दिसंबर से खरमास का आरंभ होगा, जो 15 जनवरी 2025 तक चलेगा. खरमास में विवाह और अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, क्योंकि इस अवधि को शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए, जो लोग इस साल शादी की योजना बना रहे हैं, उनके पास दिसंबर के पहले पखवाड़े तक ही समय है.

धार्मिक महत्व और परंपराएं

Advertisement

हिंदू धर्म में विवाह को केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं बल्कि एक पवित्र संस्कार माना गया है. इस संस्कार को सफल और शुभ बनाने के लिए मुहूर्त का ध्यान रखना अनिवार्य माना गया है. देवउठनी एकादशी से शुरू होने वाले समय को शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है, और इस समय के दौरान विवाह करने से दांपत्य जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

देवउठनी एकादशी के बाद विवाह मुहूर्त शुरू होने के साथ ही पूरे देश में मंदिरों, धर्मशालाओं और मैरिज हॉल में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी करना न केवल परिवार की परंपरा को निभाने का मौका देता है, बल्कि यह सामाजिक और आध्यात्मिक संतुलन भी बनाए रखता है.

शादी का सीजन और बाजारों की रौनक

Advertisement

वर्तमान में पूरे देश में शादी का सीजन पूरे जोर पर है. मैरिज हॉल, बैंक्वेट्स और रिसॉर्ट्स में आयोजन की बुकिंग काफी पहले ही पूरी हो चुकी है. बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, जहां लोग कपड़े, गहने, और शादी से संबंधित अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. साज-सज्जा, कैटरिंग और वेडिंग प्लानिंग जैसी सेवाओं की मांग भी चरम पर है.

देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय परंपराओं के अनुसार शादियों का आयोजन किया जा रहा है. कहीं डीजे की धुन पर बारात सज रही है, तो कहीं पारंपरिक ढोल और नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है. इन दिनों शादी समारोह न केवल परिवारों के लिए बल्कि मेहमानों के लिए भी खास आकर्षण बन जाते हैं.

परिवार और रिश्तों का बंधन

शादी केवल एक रस्म नहीं है, बल्कि यह दो परिवारों को जोड़ने का अवसर भी है. इस दौरान रिश्तेदार और दोस्त एक साथ आते हैं और खुशी के इन पलों को साझा करते हैं. ऐसे आयोजनों में न केवल नए रिश्ते बनते हैं, बल्कि पुराने संबंध भी और गहरे हो जाते हैं.

अगर आपके परिवार या दोस्तों में भी इस सीजन में शादी हो रही है, तो इन खास दिनों पर होने वाले समारोह का हिस्सा बनें और खुशियों में शरीक हों. ये मौके केवल रस्में निभाने का अवसर नहीं बल्कि जीवनभर की यादें संजोने का समय होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Karnataka News: दबंगों ने की मजदूरों की पिटाई | Vijayapura | News Headquarter
Topics mentioned in this article