निर्जला एकादशी के दिन पानी है श्री हरि की कृपा तो रात के समय करें ये उपाय, जीवन से दूर होगा अंधकार

निर्जला एकादशी के दिन आप नारायण (nirjala ekadashi ko kaunsa upay karen) की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको बता दें कि निर्जला एकादशी के दिन 24 एकादशियों के बराबर फल मिलता है. 

Nirjala ekadashi upay : निर्जला एकादशी का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक है. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाली इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी (bhimseni ekadashi kab hai 2025) भी कहते हैं. इस उपवास में भक्त पूरे 24 घंटे के लिए अन्न जल का सेवन नहीं करते हैं. इस तिथि पर श्री हरि की विधि-विधान से पूजा करते हैं. निर्जला एकादशी के दिन आप नारायण (nirjala ekadashi ko kaunsa upay karen) की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं...

ज्योतिषी से जानिए लड़कियों को किस तरफ की कलाई में बांधना चाहिए कलावा...

निर्जला एकादशी के दिन क्या करें - What to do on the day of Nirjala Ekadashi

  • आपको बता दें कि निर्जला एकादशी के दिन 24 एकादशियों के बराबर फल मिलता है. 
  • निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा या फिर चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं. इससे मनचाहा फल प्राप्त होगा. 
  • इस एकादशी के दिन आप तुलसी के पास घी या तिल का दीपक जलाएं, इससे घर की सकारात्मकता ऊर्जा का वास होगा. 
  • निर्जला एकादशी के दिन मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से सारी नकारात्मकता दूर होती है. इससे देवी लक्ष्मी का आगमन होता है. 
  • पीपल के पेड़ के पास भी इस दिन आप दीपक जला सकते हैं. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. 
  • वहीं, इस दिन ज्येष्ठ अमावस्या पर पवित्र नदी में सुबह ब्रह्म मुहर्त में या फिर दिनभर में कभी भी स्नान किया जा सकता है. 

निर्जला एकादशी मंत्र - Nirjala Ekadashi Mantra

शान्ताकारम् भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
विश्वाधारम् गगनसदृशम् मेघवर्णम् शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तम् कमलनयनम् योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुम् भवभयहरम् सर्वलोकैकनाथम्॥

दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया, लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
ॐ देवानां च ऋषीणां च गुरु कांचन संन्निभम्।
बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।

निर्जला एकादशी के दिन दीपक से जुड़ा उपाय करने का लाभ - Benefits of doing remedies related to lamp on Nirjala Ekadashi

यह उपाय करने से घर की ऊर्जा सकारात्मक होती है. साथ ही जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इससे घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: स्वर्ण मंदिर था पाक के निशाने पर भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
Topics mentioned in this article