Nirjala Ekdashi 2025 : क्या आप भी निर्जला एकादशी के दिन धो लेती हैं बाल, अब से न करें ये गलती, इसके पीछे है बड़ी वजह...

क्या आपको पता एकादशी के दिन बाल नहीं धोना चाहिए? अगर आपको इस नियम की जानकारी नहीं है तो फिर आज के इस लेख में इसके बारे में बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस व्रत में आप रात के समय बिस्तर पर न सोएं. जमीन पर सोना अच्छा माना जाता है.

Nirjala ekadashi tithi 2025 : हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का खास महत्व है, जिसमें से निर्जला एकादशी सबसे कठिन होती है. क्योंकि इसमें 24 घंटे के लिए अन्न जल त्याग दिया जाता है. माना जाता है यह व्रत करने से साल की 24 एकादशियों के बराबर फल मिलता है. इस व्रत को सबसे पहले भीम ने रखा था इसलिए यह भीमसेनी एकादशी भी कहलाती है. इस साल निर्जला एकदशी 6 जून को मनाई जाएगी. आपको बता दें कि एकादशी व्रत के एक दिन पहले चावल खाने की मनाही होती है, इसकी जानकारी हर किसी को है लेकिन क्या आपको पता है एकादशी के दिन बाल नहीं धोना चाहिए? अगर आपको इस नियम के बारे में नहीं पता है तो फिर आज के इस लेख में हम बाल न धोने की धार्मिक वजह बताने जा रहे हैं...

Mahesh Navami 2025 : आज है महेश नवमी, इतने बजे तक रहेगी नवमी तिथि, यहां जानिए महत्व

एकादशी के दिन बाल क्यों नहीं धोना चाहिए - Why you should not wash your hair on Ekadashi

हालांकि, व्रत के दिन बाल धोना शुद्धता का प्रतीक होता है. लेकिन निर्जला एकादशी के दिन आप बाल धोने की गलती न करें. जी हां, ऐसा करना शुभ नहीं होता है. माना जाता है इस दिन बाल धोने से सुख-समृद्धि चली जाती है. घर में दरिद्रता का वास होता है. अगर आपको हेयर वॉश करना है तो फिर एक दिन पहले दशमी तिथि को कर सकते हैं. एकादशी के दिन न सिर्फ व्रती महिला बल्कि जो उपवास नहीं हैं उन्हें भी बाल नहीं धोना चाहिए.

आपको बता दें कि एकादशी के साथ गुरुवार, अमावस्या और पूर्णिमा को भी बाल नहीं धोने चाहिए. वहीं, पुरुषों को एकदशी के दिन दाढ़ी भी बनवाने से बचना चाहिए. 

Advertisement

इसके अलावा एकादशी व्रत से जुड़े कुछ और नियम हैं जिनके बारे में हम आपको यहां पर बता रहे हैं...

  • इस व्रत में आप रात के समय बिस्तर पर न सोएं. जमीन पर सोना अच्छा माना जाता है.
  • कांस के बर्तन में खाना नहीं खाना चाहिए. इस दिन झाडू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि, इससे चींटी छोटे जीव मर सकते हैं.
  • इस दिन आप किसी को अपशब्द न कहें. अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें
  • इस दिन आपक हरि का भजन करें.
  • इस दिन आप दान पुण्य भी कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में खौफनाक हत्याकांड! पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को मारा | News Headquarter
Topics mentioned in this article