Shani dev impact on mulank 8 in 2024 : साल 2023 के जाने और नए साल के आने में अब ज्यादा दिनों का फासला नहीं है. ऐसे में लोगों की घूमने और पार्टी करने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन कुछ लोगों के दिमाग में यह भी है कि उनका नया साल कैसा रहेगा. तो आपको बता दें कि साल 2024 8 अंक वालों के लिए होगा. अंक शास्त्रियों के अनुसार 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों के लिए, यह साल बहुत लकी साबित हो सकता है. इस दिन जन्मे लोगों पर शनि देव की कृपा बरसेगी. Rashifal 2024: साल 2024 में शनि के प्रभाव से इन राशियों का होगा लाभ, जानिए किन राशियों को मिलेगी शनि देव की कृपा
मूलांक 8 वालों को 2024 में क्या मिलेगा लाभ | What benefits will people with number 8 get in 2024?
1- इस मूलांक वालों को 2024 में शनि देव की विशेष कृपा बरसेगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह साल लकी साबित हो सकता है. इस साल 8 मूलांक वालों के लिए अच्छा होगा. विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं. वहीं, दांपत्य जीवन अच्छा होगा ऐसे लोगों का.
2- इस साल 8 मूलांक वालों की सारी इच्छाएं पूरी होंगी. उनको साल 2024 में शुभ समाचार मिल सकता है. साल 2024 में आपको निवेश से अच्छा धन लाभ मिलेगा. आपको आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है. आप इस साल शनि देव की पूजा करें. आप शनि देव की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं. साथ ही शनि चालीसा का पाठ करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)