नवरात्रि पर सुनें माता रानी के ये स्पेशल भजन, भक्ति भाव से सराबोर हो जाएगा मन

Devi durga ke bhajan : शारदीय नवरात्रि में मां के भजन और कीर्तन से सारा वातावरण गुंजायमान हो जाता है. ऐसे में हम यहां पर आपको कुछ स्पेशल भजन की लिस्ट दे रहे हैं, जिसे सुनकर आपका मन भक्ति भाव से सराबोर हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी। काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।।

Navratri special bhajan : आज शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri 2024) का दूसरा दिन है. इस दिन मां के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जाती है, जो श्वेत वस्त्र धारण किए, एक हाथ में अष्टदल की माला और दूसरे हाथ में कमंडल लिए हुए हैं. आपको बता दें कि मां का यह स्वरूप सरलता और दयालुता का प्रतीक है. मान्यता है कि माता ब्रह्मचारिणी अन्य मां के स्वरूपों की तुलना में जल्दी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण करती हैं. नवरात्रि का समय ऐसा होता है जब पूरा माहौल मां की भक्ति में डूबा होता है. घरों और पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा की सुबह शाम पूजा आरती की जाती है. इस दौरान मां के भजन और कीर्तन से सारा वातावरण गुंजायमान हो जाता है. ऐसे में हम यहां पर आपको कुछ स्पेशल भजन की लिस्ट दे रहे हैं, जिसे सुनकर आपका मन भक्ति भाव से सराबोर हो जाएगा. 

नवरात्रि के 9 दिन में क्या है रंगों का महत्व, यहां जानें किस दिन किस कलर का वस्त्र करें धारण

नवरात्रि के स्पेशल माता रानी के भजन

1- माता रानी के स्पेशल भजन

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम

काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।।
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊंचे डेरों वाली,

Advertisement

बिगड़े बना दे मेरे काम.

ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है.
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है.
मेरा जीवन बना इक संग्राम।।

Advertisement

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
भुजती जोत जगाई.
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए।
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।

Advertisement

हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए.
दुश्मन थर थर कांपे मां,
जब तू गुस्से में आये।।

2 - दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां 
दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां
बोलो जय माता दी, जय हो
बोलो जय माता दी, जय हो
जो भी दर पे आए, जय हो
वो खाली न जाए, जय हो
सबके काम है करती, जय हो
सबके दुख ये हरती, जय हो
मैया शेरोवाली, जय हो
भर दो झोली खाली, जय हो
मैया शेरोवाली, जय हो
भरदो झोली खाली, जय हो
दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां
दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां
मेरी मां शेरोवालिये
पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
देती है वरदान जो सारे
दुर्गे ज्योतावालिये
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां
सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां

Advertisement

3- अंगना पधारो महारानी 
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है
मंदिर में मैया के आसन लगो है
आसन पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

4- धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार 
धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार हो मैया
ऊंचे भवन में होती है तेरी जय जयकार
हो मैया, धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार
हो मैया, ऊँचे भवन में होती है
तेरी जय जयकार
दुनिया तेरा नाम जापे
हो दुनिया तेरा नाम जापे
तुझको पूजे संसार
हो मैया, धरती गगन में होती है
तेरी जय जयकार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDA के शीर्ष नेताओं की Delhi में बैठक, Ambedkar Row समेत देश के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा
Topics mentioned in this article