Navratri 2025: नवरात्रि का हर द‍िन है खास, जानिए कब पहने कौन-से रंग के कपड़े और जूलरी

Navratri 2025: नवरात्रि का हर दिन एक माता के नाम पर समर्पित दिन है. हर दिन का अपना महत्व और एक रंग से जुड़ाव है. चलिए जानते हैं कि इन नौ दिनों में से कौन सा दिन किस रंग के कपड़े पहनना शुभ हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Navratri : छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा होती है, जो साहस और शक्ति की प्रतीक हैं.

Navratri 2025: नवरात्रि एक भारतीय त्योहार है जो लाखों लोगों के लिए बहुत मायने रखता है. ये नौ रातों का उत्सव भर नहीं है. बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. स्त्रियों की शक्ति को मानने और सम्मान देने का पर्व है. साथ ही श्रद्धा और भक्ति से भी पूरी तरह भरपूर है. नवरात्रि का हर दिन (Significance Of 9 Days) हिंदू धर्म से जुड़ी एक देवी के नाम पर समर्पित है. नवरात्रि के मौके पर आप उन देवियों का पूजन तो करती होंगी. उस दिन के खास रंगों (Navratri Me Kis Rang Ke Kapade Pahne) का महत्व समझ कर उन दिनों को और खास भी बना सकती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि नवरात्रि के किस दिन पर किस रंग के कपड़े और ज्वैलरी पहन कर आप उस दिन को और भी खास बना सकती हैं.

भारत में हैं कई खास मंदिर, जहां दर्शन करने से दूर हो जाती है पैसों की तंगी

पहला दिन: खुशी और एनर्जी का रंग – पीला  

  • पहले दिन की पूजा देवी शैलपुत्री की होती है, जो खुशी और ऊर्जा का प्रतीक हैं. पीला रंग सकारात्मकता, उजाले और खुशी का प्रतीक है.  
  • कैसे पहनें: पीला कुर्ता और सफेद प्लाजो पैंट पहनें. आप पीला लहंगा भी पहन सकते हैं. ये नवरात्रि के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा.  
  • स्टाइल टिप्स: गहनों में आप सोने की नोज पिन या छोटी बालियां पहन सकती हैं. पीला दुपट्टा या स्कार्फ भी अच्छे लगेंगे.  
  • जूते: आरामदायक चप्पलें या सैंडल पहनें.


दूसरा दिन: हरा – वृद्धि और तालमेल का रंग  

  • दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है, जो समृद्धि और सामंजस्य का प्रतीक हैं. हरा रंग नेचर, नरचर और प्रॉस्पेरिटी का प्रतीक है.  
  • कैसे पहनें: हरे रंग का अनारकली सूट या हरा लहंगा अच्छा लगेगा.  
  • स्टाइल टिप्स: गहनों में सिल्वर या सिल्वर टोन की ज्वेलरी चुनें. हरे रंग की बिंदी भी लगा सकती हैं.  
  • जूते: डिजाइनर सैंडल या कोल्हापुरी चप्पलें पहनें.


तीसरा दिन: ग्रे – दृढ़ता और ताकत का रंग  

  • तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा होती है, जो दृढ़ता और ताकत की प्रतीक हैं. ग्रे रंग संतुलन और तटस्थता का प्रतीक है.  
  • कैसे पहनें: ग्रे साड़ी में चांदी के कढ़ाई वाले काम हो तो ऐसी साड़ी बेस्ट रहेगी. ग्रे क्रॉप टॉप और फ्लेर्ड स्कर्ट भी पहन सकती हैं.  
  • स्टाइल टिप्स: चांदी के ब्रेसलेट या स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें. ग्रे क्लच भी अच्छा लगेगा.  
  • जूते: सिल्वर कलर के सैंडल या स्टिलेटोज पहनें.


चौथा दिन: ऑरेंज – उत्साह और ऊर्जा का रंग  

  • चौथे दिन देवी कुष्मांडा की पूजा होती है, जो जोश और ऊर्जा का प्रतीक हैं. ऑरेंज रंग उत्साही और लाइवली होता है.  
  • कैसे पहनें: ऑरेंज कुर्ता या लहंगा चोली पहनें जिसमें बारीक कढ़ाई हो.  
  • स्टाइल टिप्स: ऑरेंज रंग के साथ सोने या पुराने गहने पहनें. रंगीन चूड़ियां पहन सकती हैं.  
  • जूते: रंगीन सैंडल या जूतियां पहनें.


पांचवां दिन: सफेद – शुद्धता और शांति का रंग  


पाचवे दिन देवी स्कंदमाता की पूजा होती है, जो शुद्धता और शांति का प्रतीक हैं. सफेद रंग शांति और शुद्धता का प्रतीक है.  

  • कैसे पहनें: ऐसी सफेद साड़ी पहने जिस पर सफेद थ्रेड से ही कढ़ाई की गई हो. सफेद सलवार सूट भी सुंदर लगेगा.  
  • स्टाइल टिप्स: चांदी या मोती के गहने पहन सकती हैं. हल्के रंग के स्कार्फ से आप और भी अट्रैक्टिव दिखेंगी.  
  • जूते: बेज या सफेद सैंडल पहनें.


छठा दिन: लाल – साहस और शक्ति का रंग  


छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा होती है, जो साहस और शक्ति की प्रतीक हैं. लाल रंग प्रेम और ताकत का प्रतीक है.  
कैसे पहनें: लाल लहंगा और सोने की कढ़ाई के साथ पहनें या लाल अनारकली सूट पहनें.  
स्टाइल टिप्स: लाल रंग के गहनों के साथ सोने का इस्तेमाल करें. लाल बिंदी भी लगा सकती हैं.  
जूते: लाल या गोल्डन कलर के शूज या सैंडल पहन सकती हैं.
 

Advertisement

सातवां दिन: नीला – ज्ञान और बुद्धिमत्ता का रंग  


सातवें दिन देवी महागौरी की पूजा होती है, जो ज्ञान और बुद्धिमत्ता की प्रतीक हैं. नीला रंग शांति और गहरे ज्ञान का प्रतीक है.  
कैसे पहनें: नीली साड़ी जिसमें सिल्वर थ्रेड का काम हो, उसे पहनें.  
स्टाइल टिप्स: चांदी या ऑक्सीडाइज गहनों के साथ इस रंग को अच्छे से जोड़ सकते हैं. नीला पोटली बैग भी अच्छा लगेगा.  
जूते: नीले जूते या सिल्वर कलर के जूते पहनें.

आठवां दिन: गुलाबी – प्रेम और सहानुभूति का रंग  

Advertisement


आठवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है, जो प्रेम और सहानुभूति की प्रतीक हैं. गुलाबी रंग प्रेम और गर्मजोशी का प्रतीक है.  
कैसे पहनें: गुलाबी लहंगा या सलवार सूट पहनें जिसमें हल्की कढ़ाई हो.  
स्टाइल टिप्स: गुलाबी रंग के साथ सोने के गहने पहन सकती हैं.  
जूते: गुलाबी रंग के जूते या सैंडल पहनें.

Advertisement



नौवां दिन: बैंगनी – आध्यात्मिकता और बदलाव का रंग  


नौवें दिन देवी दुर्गा की पूजा होती है, जो आध्यात्मिकता और बदलाव की प्रतीक हैं. बैंगनी रंग आध्यात्मिकता और रचनात्मकता का प्रतीक है.  
कैसे पहनें: बैंगनी रंग की साड़ी जिसमें गोल्डन थ्रेड की एम्ब्रॉयडरी हो, उसे पहन सकती हैं.  
स्टाइल टिप्स: गोल्ड ज्वैलरी या गोल्डन ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.  
जूते: बैंगनी रंग के सैंडल या गोल्डन शूज पहनें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: NATO में घबराहट भारी...जंग की तैयारी? | News Headquarter