Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान होते हैं सभी शुभ कार्य मगर शादी नहीं, यहां जानें मुख्य वजह

Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर शुरू हो रही है. ऐसे मे इस दौरान कई शुभ कार्य संपन्न किए जाएंगे, लेकिन विवाह नहीं. यहां जानिए इसके पीछे की मुख्य वजह.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Navratri 2022: नवरात्रि में विवाह करना क्यों अशुभ होता है.

Navratri 2022: इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर 2022 तक चलने वाली है. नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पधारेंगी. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक नवरात्रि मां दुर्गा का हाथी पर आगमन शुभ माना जा रहा है. वैसे तो नवरात्रि में सभी शुभ कार्य संपन्न किए जाते हैं, लेकिन इस दौरान शादी नहीं होती है. दरअसल नवरात्रि में शादी करना अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में शादी जैसे मांगलिक संपन्न ना होने की मुख्य वजह क्या है. साथ ही इससे जुड़ी मान्ताएं क्या हैं.


नवरात्रि में हिंदू धर्म से जुड़े शुभ कार्य करना शुभ माना जाता है. दरअसल नवरात्रि के दौरान घर-घर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नामकरण जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं. इसके अलावा अन्य पूजा-पाठ इत्यादि किए जाते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान पूजा-पाठ करने से उसका कई गुना अधिक लाभ मिलता है. 

नवरात्रि में खरीद सकते हैं वाहन

नवरात्रि को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इस दौरान शुभ मुहूर्त और समय में किया गया कार्य उत्तम फल प्रदान करता है. यही कारण है कि नवरात्रि के दौरान वाहन खरीदना शुभ होता है.

Advertisement

Sharidya Navratri 2022: इस नवरात्रि हाथी पर होगा मां दुर्गा का आगमन, मिल रहे हैं ये संकेत

गृह प्रवेश करना भी होता है उत्तम

नवरात्रि की पूरी अवधि मां दुर्गा को समर्पित होती है. इस दौरान माता के 9 स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. जिससे माता प्रसन्न होकर भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं. मान्यतानुसार नवरात्रि के दौरान गृह प्रवेश करना शुभ होता है. कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान गृह प्रवेश करने से घर में मां का वास होता है. 

Advertisement

नवरात्रि में इसलिए नहीं होते विवाह

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा भक्तों के घर में वास करती हैं. भक्त इस दौरान शुद्धता से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है. जबकि विवाह संतान की उत्पत्ति और वंश की वृद्धि के लिए किया जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि में स्त्री के साथ संबंध नहीं बनाना चाहिए. मान्यता है कि कि इस वजह से नवरात्रि में शादी-विवाह संपन्न नहीं होते हैं.

Advertisement

Shani Dev: अक्टूबर का महीना इन राशियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, ये ग्रह बदलेंगे तकदीर!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Amit Shah से मिलते ही फफक-फफक कर रो पड़े मृतकों के परिजन
Topics mentioned in this article