Navami 2023: महानवमी के दिन मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग, मान्यतानुसार मिलती है माता की कृपा 

Navami Bhog: महानवमी के दिन मां दुर्गा के नौंवे रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. जानिए इस दिन माता रानी को किन चीजों का भोग लगाना शुभ होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Maha Navami Bhog: नवमी पर मां दुर्गा को कुछ चीजों का भोग लगाना माना जाता है अच्छा. 

Shardiya Navratri: आज 23 अक्टूबर, सोमवार शारदीय नवरात्री का नौंवा दिन है जिसे नवमी या महानवमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के नौंवे रूप मां सिद्धिदात्री (Ma Siddhidatri) की पूजा की जाती है. नवमी पर जितना महत्व पूजा-आराधना का होता है उतना ही महत्व माता को लगाए जाने वाले भोग का भी है. मां को भोग में भक्त उनके प्रिय पकवान अर्पित करते हैं तो माता प्रसन्न होती हैं और माना जाता है कि भक्तों पर उनकी विशेष कृपादृष्टि भी पड़ती है. नवमी (Navami) के ही दिन बहुत से भक्त अपने घर में कन्यापूजन करते हैं. कन्यापूजन यानी कंजक में नौ कन्याओं को बुलाकर प्रसाद खिलाया जाता है और उपहार दिए जाते हैं. साथ ही, माता के समक्ष लगाए गए भोग को भी प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाता है. ऐसे में भोग का विशेष महत्व होता है. जानिए आज मां को किन-किन चीजों का भोग लगाया जा सकता है. 

Chhath Puja 2023: इस साल किस दिन से शुरू हो रही है छठ पूजा, यहां जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त 

नवमी पर माता को किन चीजों का भोग लगाएं 

नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस चलते भोग भी मां के प्रिय पकवानों से तैयार किया जाता है. 

Advertisement
पूरी 

सादे आटे की पूरी मां को भोग में विशेषकर लगाई जाती है. पूरी छोटी-छोटी हों तो देखने में अच्छी भी लगती हैं. ज्यादातर पूरी के साथ हलवा और चना भोग में लगाए जाते हैं और यही प्रसाद में कन्याओं को भी परोसा जाता है. 

Advertisement
काले चने 

भोग में माता को काले चने (Kale Chane) चढ़ाना शुभ मानते हैं. काले चनों से भोग तैयार करने के लिए रात में ही चने भिगोकर रख दें. सुबह इन चनों को उबालें और फिर तेल, जीरा और नमक डालकर फ्राई कर लें. चने बेहद स्वादिष्ट बनेंगे और प्रसाद में भी चढ़ाए जा सकेंगे. 

Advertisement
हलवा 

नवमी भोग (Navami Bhog) में हलवा चढ़ाना बेहद शुभ इसलिए भी होता है क्योंकि यह मीठा पकवान है और मीठे को पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों में खाना बेहद अच्छा मानते हैं. भोग में हलवा चढ़ाने के लिए सबसे पहले सूजी को कढ़ाही में डालकर भून लें. जब सूजी सुनहरी हो जाए तो इसमें घी, चीनी, इलायची पाउडर और सूखे मेवे डालकर अच्छे से मिलाएं. पानी डालकर पकाएं और बस तैयार है आपका सूजी का हलवा. 

Advertisement
मालपुए 

पूजा के भोग में मालपुए बनाकर भी मां के समक्ष अर्पित किए जा सकते हैं. मालपुए या पुए आटे से बनते हैं और स्वाद में मीठे होते हैं. इन्हें आटे में चीनी, इलायची पाउडर और पानी मिलाकर तैयार किया जाता है. तेल में इस मिश्रण को डालकर सुनहरा भूरा होने तक पकाते हैं और फिर सादा या चाशनी में डुबोकर खाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
USA Winter Storm: तूफ़ान से Amercica के बड़े इलाके पर बर्फ़ की चादर
Topics mentioned in this article