Narayan Stotra: पौष पुत्रदा एकादशी पर करें विष्‍णुप्रिय 'श्री नारायण स्तोत्र' का पाठ

सनातन शास्त्रों में निहित है कि एकादशी व्रत करने से व्रती को अमोघ फल की प्राप्ति होती है. इस साल पौष माह की पहली एकादशी 13 जनवरी यानि आज है. पौष पुत्रदा एकादशी के दिन नारायण स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ये स्तोत्र सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Narayan Stotra: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन करें नारायण स्तोत्र का पाठ
नई दिल्ली:

एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस साल पौष माह की पहली एकादशी 13 जनवरी यानि आज है. आज के दिन भगवान श्री हरि विष्णु (Shri Hari Vishnu) और माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की पूजा (Puja) की जाती है. पौष पुत्रदा एकादशी के दिन नारायण स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ये स्तोत्र सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देता है. मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रताप से दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि संतान प्राप्ति की कामना करने वाले साधकों को पौष पुत्रदा एकादशी (Paush Putrada Ekadashi Vrat) का व्रत जरूर करना चाहिए. सनातन शास्त्रों में निहित है कि एकादशी व्रत करने से व्रती को अमोघ फल की प्राप्ति होती है.

नारायण स्तोत्र | Shri Narayan Stotra

नारायण नारायण जय गोपाल हरे॥

करुणापारावारा वरुणालयगम्भीरा ॥

घननीरदसंकाशा कृतकलिकल्मषनाशा ॥

यमुनातीरविहारा धृतकौस्तुभमणिहारा ॥

पीताम्बरपरिधाना सुरकल्याणनिधाना ॥

मंजुलगुंजा गुं भूषा मायामानुषवेषा ॥

राधाऽधरमधुरसिका रजनीकरकुलतिलका ॥

मुरलीगानविनोदा वेदस्तुतभूपादा ॥

बर्हिनिवर्हापीडा नटनाटकफणिक्रीडा ॥

वारिजभूषाभरणा राजिवरुक्मिणिरमणा ॥

जलरुहदलनिभनेत्रा जगदारम्भकसूत्रा ॥

पातकरजनीसंहर करुणालय मामुद्धर ॥

अधबकक्षयकंसारेकेशव कृष्ण मुरारे॥

हाटकनिभपीताम्बर अभयंकुरु मेमावर ॥

दशरथराजकुमारा दानवमदस्रंहारा ॥

गोवर्धनगिरिरमणा गोपीमानसहरणा ॥

शरयूतीरविहारासज्जनऋषिमन्दारा ॥

विश्वामित्रमखत्रा विविधपरासुचरित्रा ॥

ध्वजवज्रांकुशपादा धरणीसुतस्रहमोदा ॥

जनकसुताप्रतिपाला जय जय संसृतिलीला ॥

दशरथवाग्घृतिभारा दण्डकवनसंचारा ॥

मुष्टिकचाणूरसंहारा मुनिमानसविहारा ॥

वालिविनिग्रहशौर्यावरसुग्रीवहितार्या॥

मां मुरलीकर धीवर पालय पालय श्रीधर ॥

जलनिधिबन्धनधीरा रावणकण्ठविदारा ॥

ताटीमददलनाढ्या नटगुणगु विविधधनाढ्या ॥

गौतमपत्नीपूजन करुणाघनावलोकन ॥

स्रम्भ्रमसीताहारा साकेतपुरविहारा ॥

अचलोद्घृतिद्घृ

ञ्चत्कर भक्तानुग्रहतत्पर ॥

नैगमगानविनोदा रक्षःसुतप्रह्लादा ॥

भारतियतिवरशंकर नामामृतमखिलान्तर ॥

। इति श्रीमच्छंकराचार्यविरचितंनारायणस्तोत्रंसम्पूर्णम्।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद