Narada Jayanti Wishes: नारद जयंती पर प्रियजनों को भेजना न भूलें ये संदेश, यहां देखिए कुछ शानदार मैसेजेस

Narad jayanti wishes 2024 : हर वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को नारद जंयती मनाई जाती है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
प्रचलित कथा के अनुसार नारद मुनि पूर्व जन्म में उपबर्हण नाम के गंर्धर्व थे और उन्हें अपने रूप का बहुत अंहकार था.

Narada Jayanti Wishes 2024: भगवान विष्णु के परम भक्त और भगवान ब्रह्मा के मानसपुत्र माने जाने वाले नारद मुनि (Narada Muni) को दुनिया का पहला पत्रकार माना गया है. वह तीनों लोक के समाचार देने का काम करते हैं. नारद मुनि को श्रुति स्मृति, व्याकरण, पुराण, संगीत, खगोल, भुगोल जैसे कई विषयों का प्रकांड विद्वान माना जाता है. साल में ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को नारद जंयती मनाई जाती है. ऐसे में इस साल नारद जयंती (Narada Jayanti) 24 मई यानि आज शुक्रवार को मनाई जा रही है. नारद जयंती के दिन प्रात:काल उठकर स्नान करने के बाद नारद मुनि की पूजा अर्चना करनी चाहिए. पूजा में चंदन तुलसी, कुमकुम, फूल मिठाई चढ़ाएं. शाम के समय भगवान विष्णु की पूजा करें. मान्यता है कि नारद जयंती के दिन दान करने से नारद मुनि के साथ साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है. 

Advertisement

हल्दी का स्वास्तिक बनाना है बहुत ही शुभ, घर आती है सुख समृद्धि, दूर हो जाती है नेगेटिव एनर्जी

दुनिया के पहले पत्रकार

नारद मुनि को दूनिया का पहला पत्रकार माना जाता है. मान्यता है कि वे पृथ्वी लोक के लोगों के कष्टों की जानकारी भगवान विष्णु तक पहुंचाकर उसका हल करवाते हैं.

Advertisement

नारद मुनि से जुड़ी कथा

प्रचलित कथा के अनुसार, नारद मुनि पूर्व जन्म में उपबर्हण नाम के गंधर्व थे और उन्हें अपने रूप का बहुत अंहकार था. एक बार अप्सराएं जब ब्रह्मा जी की उपासना कर रही थीं उपबर्हण रासलीला में लीन हो गए. इससे नाराज ब्रह्मा जी ने उन्हें शुद्र योनि में जन्म लेने का श्राप दे दिया. शुद्र योनि में जन्म लेने के बाद वे भगवान विष्णु की भक्ति में लीन रहने लगे और घोर तपस्या के कारण उन्हें ब्रह्मा जी के मानस पुत्र के रूप में जन्म लेने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. जो नारद मुनि के नाम से जाने गए.

Advertisement

Advertisement

नारद जयंती की शुभकामनाएं

1. ईश्वर के दूत हैं देवर्षि नारद,

उनको हम सभी करते हैं नमन.

नारद जयंती की हार्दिक बधाई

2. संसार में सबसे महत्वपूर्ण है,

वो सुनना, जो नहीं कहा जा रहा.

नारद जयंती की हार्दिक बधाई

3. सही शब्द प्रभावी हो सकता है,

पर कभी भी कोई शब्द,

इतना प्रभावी नहीं हुआ है,

जितना कि सही समय पर

दिया गया एक विराम.

नारद जयंती की हार्दिक बधाई

4. देवर्षि नारद मुनि की,

आप पर कृपा बनी रहे,

नारायण-नारायण का जाप,

आपके मन में सदा चलता रहे.

नारद जयंती की हार्दिक बधाई

5. सृष्टि के पहले पत्रकार,

देवर्षि नारद जयंती पर

आप सभी को हार्दिक बधाई

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NEET पेपर लीक मामले में आरोपी शिक्षक Jaleel Pathan निलंबित
Topics mentioned in this article