Nag Panchami 2024: इस बार कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

नाग पंचमी के दिन मान्यतानुसार नागों के देवता की पूजा की जाती है. यहां जानिए इस साल कब मनाई जाएगी नाग पंचमी और कैसे की जा सकती है पूजा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाग सर्प दोष हटाने के लिए भी नाग पंचमी पर पूजा की जाती है.

Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन का विशेष महत्व है. इस त्योहार पर नाग का प्रतीक बनाकर दुग्ध स्नान कराया जाता है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा से आध्यात्मिक शक्ति, मनोवांछित फल और संपन्नता आती है. इससे भगवान शिव (Lord Shiva) का आशीर्वाद मिलता है. इसी दिन कालसर्प दोष (kaalsarp Dosh) की पूजा की जाती है. माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष और राहु दोष है तो इस दिन रुद्राभिषेक करने से शुभ फल मिलता है. आइए जानते हैं इस बार नाग पंचमी कब मनाई जाएगी और किस तरह पूजा संपन्न की जा सकती है.

Hariyali Teej 2024: इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, सुहागिन महिलाएं रखेंगी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

नाग पंचमी कब है | Nag Panchami Date

ज्योतिष के अनुसार, इस बार नाग पंचमी सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाएगी. 9 अगस्त की रात 12:35 बजे से इसकी शुरुआत होगी और समापन 10 अगस्त को सुबह 3:13 बजे होगा. ऐसे में नाग पंचमी 9 अगस्त को ही मनाई जाएगी. नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 46 बजे से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 25 बजे तक रहेगा. इस दौरान नाग देवता (Nag Devta) की पूजा कर सकते हैं.

नाग पंचमी की पूजा कैसे करें

1. नाग पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठ जाएं.

2. अब स्नान करके साफ कपड़े धारण करें.

3. भगवान शिव की पूजा करें और नाग देवता का प्रतीक बनाकर आराधना करें.

4. नाग देवता की पूजा-अर्चना में फल, फूल, मिठाई और दूध चढ़ाए जाते हैं.

नाग पंचमी के दिन क्या करें

अगर किसी की जन्मकुंडली में कालसर्प दोष है तो नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें. इस दिन ब्राह्राण और जरूरतमदों को दान करना शुभ फलदायी है. इससे राहु-केतु का प्रभाव खत्म हो सकता है. नाग पंचमी के दिन व्रत करने से जीवन के संकट दूर होते हैं. इससे हर तरह की संपन्नता आती है. हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.   

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article